संबंधित खबरें
तेज चलने वालों को लेकर एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलसा, जान लें फायदे और नुकसान
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी
सड़ते लीवर में जान डाल देगी ये देशी ड्रिंक, जड़ से नोंच फेकेगी सारी गंदगी, अनगिनत फायदे जान रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में इस एक काली चीज से लोहा-लाट हो जाता है शरीर, लोहे की तरह बजने लगेंगी हड्डियां
हड्डी बना पुरूष का प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स की भी फटी रह गईं आंखें, अस्पताल छोड़कर भागा मरीज
ये 5 ऐसे मुख्य साइन जो बताते है कि जरुरत से ज्यादा तेजी से काम कर रहा है आपका लिवर, जानें कैसे?
Symptoms and Prevention of Over Development in Children: Children Are Becoming Victims Of Over Development Due To Spending More Time On Mobile. Know What Are The Ways To Avoid It.
इंडिया न्यूज । नई दिल्ली
Over Development in Children: आजकल मोबाइल ऐसा गैजेट बन गया है जिसके बिना दुनिया अधूरी से लगती है। ऐसा लगता है जैसे इसके बिना हम कोई काम ही नहीं कर सकते। हम सोचते हैं कि अगर मोबाइल न होता तो हमारा क्या होता है। घर में भी लगभग हर सदस्य के पास उसका अपना मोबाइल होता है। वहीं, बच्चे मोबाइल देखने और चलाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते।
आजकल के बच्चे इतने इंटेलीजेंट हैं कि मोबाइल की पूरी नॉलेज रखते हैं। उन्हें घर के सभी मोबाइल का पासवर्ड तक पता होता है। कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से सभी बच्चों की पढ़ाई आनलाइन क्लासिज से हुई। इस दौरान बच्चों के लिए भी मोबाइल एक जरूरी गैजेट बनकर सामने आया।
अब बच्चे मोबाइल या लेपटाप का आनलाइन क्लास के अलावा असाइनमेंट, रिसर्च और एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं। इससे उनका स्क्रीन टाइम और ज्यादा बढ़ गया है। अब बच्चे पहले से भी ज्यादा समय मोबाइल पर बिताने लगे हैं जिस कारण इसका उन पर नेगेटिव असर पड़ रहा है।
इससे बच्चों के लाइफ स्टाइल में बदलाव आ रहा है। मोबाइल चलाने की वजह से लगातार बैठे रहने से बच्चों में मोटापा, भूख कम लगना, चिड़चिड़ापन देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मोबाइल के कारण बच्चों ने खेलकूद से दूरी बना ली है। इससे बच्चे ओवर डेवलपमेंट हो रहे हैं जोकि परेशानी का बड़ा कारण बन सकता है।
ओवर डेवलपमेंट का मतलब होता है कि बच्चे का अपनी उम्र के लिहाज से ज्यादा डेवलप होना। मोबाइल पर लगभग हर समय कुछ न कुछ देखने की वजह से बच्चे उम्र के लिहाज से ज्यादा नॉलेज रखने लगे हैं। एक बच्चे को उम्र के हिसाब से जितनी जानकारी होनी चाहिए, वो उससे भी ज्यादा इन्फॉर्मेशन रखते हैं।
इस वजह से उनकी जानकारी तो बढ़ रही है लेकिन शारीरिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। स्क्रीन के सामने ज्यादा समय बिताने की वजह से वो खेलों, शारीरिक गतिविधियों, लोगों से मिलने-जुलने या बात करने और जिंदगी में काम आने वाली स्किल्स को सीखने में रुचि नहीं लेते जोकि परेशानी का कारण बनता जा रहा है। इस कारण बच्चे अब अपने आप में ही खोए रहना ज्यादा पसंद करते हैं। हेल्थ लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार आइए जानते हैं कि ज्यादा देर स्क्रीन टाइम बच्चों पर क्या असर डाल रहा है।
READ ALSO : How to make Ghee Healthy Body घी कैसे बनाएं शरीर को स्वस्थ
READ ALSO : How to Strong the Immune System टमाटर का जूस इम्यून सिस्टम को मजबूत कैसे करें
READ ALSO : How to make Immunity Booster Decoction इम्यूनिटी
READ ALSO : Corona Kavach Covid 19 Insurance Policy 500 से 6 हजार रुपए प्रीमियम, कवर 50 हजार से 5 लाख
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.