इंडिया न्यूज:
बच्चे के जन्म के बाद माता पिता दिन रात नहीं देखते हैं और बच्चे की परवरिश लग जाते हैं। फिर एक समय आता है जब बच्चा चलने के लिए धीरे-धीरे कदम आगे बढ़ाने लगता है और जिसे देखकर कर माता पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ जाते हैं। ऐसे में माता-पिता को कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। तो चलिए आज लेख के जरिए जानते कि जब बच्चा पहली बार चलना शुरू करता है तो माता-पिता को कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जब बच्चा खुद से कदम रखने लग जाता है, तो वॉकर का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए और कोशिश करें कि वॉकर उसकी नजरों से दूर रहे। कई बार बच्चे वॉकर में चलने की जिद करते हैं और उन्हें उसकी आदत पड़ जाती है। ऐसे में बच्चे चलना सीखने में देरी कर सकते हैं।
चलना सीखने वाले बच्चों की टांगों और पैरों में रोजाना मालिश करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि मांसपेशियों से बच्चे के पैर मजबूत होंगे और उसे अपने शरीर का वजन संभालने में मदद मिलेगी। मालिश के लिए अच्छा तेल चुनने के लिए डॉक्टर से बात करें।
जब बच्चा चलना सीख रहा होता है, तो उसकी मदद करना बहुत जरूरी है। शुरूआत में बच्चे को सहारे की जरूरत पड़ती है। इसलिए आप उसे कोमलता के साथ पकड़ कर रखें। धीरे-धीरे बच्चे को चलने की आदत पड़ जाती है और कुछ माह में वह खुद ही सरपट चलने लगता है।
यदि बच्चे पहली बार चलना शुरू किया है तो सबसे पहले माता पिता को इस बात का ध्यान रखना है कि बच्चे के अकेला नहीं छोड़ना है। क्योंकि जब बच्चा चलना सीखता है तो उसके गिरने का खतरा ज्यादा रहता है। कई बार छोटे बच्चों को गिर कर गंभीर चोट लग सकती है।
हर माता पिता को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चा कैसे जमीन पर चल रहा है। उसे चिकनी या ऊबड़-खाबड़ जगह पर न चलने दें। क्योंकि उसके पैर नाजुक होते हैं और व फिसल कर गिर सकता है। बेहतर होगा कि उसे आप कारपेट या चटाई आदि बिछाकर चलना सिखाएं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: Cyclone Update जवाद की चेतावनी के चलते आंध्र, ओडिशा और बंगाल में अलर्ट
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…
India Russia Friendship: रूस और भारत के बीच संबंध हमेशा से बहुत अच्छे रहे हैं।…