Pressure Cooker Alert: खाना बनाने के लिए हम अपने रसोईघर में रखे बहुत से बर्तनों को इस्तेमाल करते हैं जिनमें से एक प्रेशर कुकर भी है जिसे आप कई खाने की चीजें बनाने के लिए प्रयोग करते हैं जैसे- आलू उबालना हो, दाल उबालनी हो, चावल बनाने के लिए, मांसाहारी खाना बनाने के लिए आदि चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। कुकर की सहायता से खाना जल्दी पक जाता है और गैस भी कर खर्च होती है। लेकिन अगर हम प्रेशर कुकर का इस्तेमल करते समय कुछ बातों का ध्यान न रखें तो ये जानलेवा साबित हो सकता है। तो आईए जानते हैं उन जरूरी बातों के बारे में।
प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते समय उसमें पानी जरूर डालें और सही मात्रा में डालें। दाल, आलू या चावल डालने के बाद उसमे पानी जरूर डालें। अगर आप कुकर में पानी नहीं डालते या सही मात्रा में नहीं डालते तो कुकर में भाप ज्यादा बनने लगती है जिससे वह फट भी सकता है।
कुकर को कई सब्जियों और चावल आदि बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसी चीजें बनाते समय में कई बार सीटी में चावल के दाने, दाल के दाने आदि फंस जाते हैं। इसलिए कुछ भी बनाने से पहले कुकर की सीटी को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए। सीटी में कुछ फंसने के कारण भी कुकर फट सकता है।
कुकर के ढक्कन में जो रबड़ लगी होती है वो भाप और पानी को बाहर निकलने से रोकती है। इसके अलावा रबड़ इस्तेमाल सीटी पूरी आए और समय पर आ सके, उसके लिए भी ये काम आती है। ऐसे में आपको ध्यान देना पड़ेगा कि तकरिबन हर तीन महीने बाद इसे बदल दें, क्योंकि ये रबड़ पुरानी होने से और कटने-फटने के कारण कुकर के फटने का खतरा बढ़ जाता है।
पुराने कुकर का इस्तेमाल करते रहना आपको भारी भी पड़ सकता है। लंबे समय तक कुकर इस्तेमाल करने के कारण यह खराब भी हो जाता है और इसमे दरार भी आने लगती है। ऐसे में आपको कुकर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से इसके फटने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
Also Read: नवरात्रि में करें परम कल्याणकारी सिद्ध कुंचिका स्तोत्रम का पाठ, जानें विधि
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई…
India News (इंडिया न्यूज), MP Eye Camp: में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें…
Man Eaten Alive By Anaconda: सांपों को देखकर अक्सर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते…
India News (इंडिया न्यूज), HMPV Alert: चीन में कोरोना महामारी के बाद एक और नया…
India News (इंडिया न्यूज), AAP Campaign Song Launched 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर…