संबंधित खबरें
अगर आपके भी आधार कार्ड में है गड़बड़ी, तो इस तारीख तक करा लें अपडेट, वरना फिर उठाना पड़ेगा नुकसान!
वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी बेचने पर कर देती है मजबूर
टोपियों के ऊपर बटन क्यों होता है और इसे क्या कहते हैं? 90 फीसदी लोग नहीं दे पाएंगे इसका जवाब
1 दिसंबर से नियमों में बड़े बदलाव, जानिए कैसे घरों और फाइनेंस पर होगा इसका बड़ा असर?
केवल 45 रुपये बचाकर बन जाएंगे लखपति, LIC की गैम चेजिंग पॉलिसी से बदल जाएगी आपकी जिंदगी
क्या होगा अगर धरती का कचरा अंतरिक्ष में फेंक दिया जाए? वैज्ञानिकों की इस रिपोर्ट को पढ़कर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
India News (इंडिया न्यूज़), Hartalika Teej Vrat: दोस्तों हरियाली तीज महिलाओं और लड़कियों के लिए बेहद खास होती है। इस दिन महिलाएं बहुत सजती संवरती हैं। दोस्तों महिलाओं और कुवांरी लड़कियों के लिए हरियाली तीज का व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस व्रत महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र की कामना और लड़किया अच्छे वर के लिए रखती हैं। यह व्रत निर्जला रखा जाता है, इसलिए इस व्रत को रखना और कठिन हो जाता है। इसमें बहुत से लोग सुस्त होने लगते हैं। तो दोस्तों ऐसे में व्रत रखने वालों को एनर्जी की बेहद जरूरत होती है। तो चलिए जानते हैं की व्रत के दौरान आप खुद को कैसे एनर्जेटिक रख सकती हैं और व्रत में आप किन किन चीजों का सेवन कर सकती हैं ताकि आपको बहुत ही एनर्जेटिक महसूस हो। आइए जानते हैं…..
दरअसल साधारण फलों का सेवन करना बहुत मुश्किल होता है, ऐसे में आप सभी फ्रूट को मिक्स कर फ्रूट कस्टर्ड बनाएं। फ्रूट कस्टर्ड को आप ऐसे बनाएं कि, उसका स्वाद भी लाजवाब लगे, पेट भी भरे और खाने से एनर्जी भी मिले। दोस्तों आप अपने पसंद के फलों को अच्छे से धोकर काट लें। एक तरफ पैन में आधा लीटर दूध को गाढ़ा होने तक पकाएं और उसमें चीनी और कस्टर्ड पाउडर मिलाएं। आप चाहें तो उसमें बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट भी मिलाएं। दूध के अच्छे से पकने के बाद ठंडा होने दें और फलों को मिक्स कर फ्रूट कस्टर्ड का आनंद लें।
एनर्जी बार का सेवन ही एनर्जी पाने के लिए किया जाता है। इसका सेवन आप व्रत रखने के पहले और बाद में करें, ताकि आपको व्रत के पहले और बाद में कमजोरी नहीं महसूस होती है।
एनर्जी बार बनाने के लिए भीगे हुए खजूर को पीस लें, एक पैन में अखरोट, बादाम, नारियल, तिल, खरबूजे के बीज, काजू को भून लें। एक तरफ ओट्स को भी भूनकर पीस लें। अब पैन में पिसे हुए खजूर को गाढ़ा होने तक पकाएं और उसमें शहद, मेवा और ओट्स डालकर मिक्स करें। थाली में इसे फैलाकर रखें और सूखने के बाद काटकर सर्व करें।
इसके बाद अब आपको व्रत के दौरान बिलकुल भी सुस्ती और थकावट महसूस नहीं होगी। आप बिलकुल एनर्जेटिक महसूस।
ये भी पढ़े- कल हरियाली तीज के मौके पर बनाए ये खास, इन मीठे पकवानों से भगवान को लगाएं भोग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.