होम / टैनिंग और सनबर्न की समस्या से बचने के लिए इस नेचुरल तरीके से बनाए होममेड सनस्‍क्रीन, जाने इसके फायदे

टैनिंग और सनबर्न की समस्या से बचने के लिए इस नेचुरल तरीके से बनाए होममेड सनस्‍क्रीन, जाने इसके फायदे

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : March 28, 2023, 10:34 pm IST

इंडिया न्यूज़: (Tanning and Sunburn Remedies) गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। बढ़ते तापमान के साथ तेज धूप सभी को सताने लगी है। अब ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज की वजह से सेहत के साथ-साथ त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचता है। बता दें कि इस मौसम में अक्सर लोग चिलचिलाती धूप की वजह से टैनिंग और सनबर्न जैसी समस्या का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में होने वाली टैनिंग से अपनी त्वचा को बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए घर पर ही नेचुरल तरीके से सनस्क्रीन तैयार कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से अपनी त्वचा को गर्मियों में टैनिंग की समस्या से भी बचा सकते हैं।

होममेड सनस्‍क्रीन बनाने की सामग्री

  • एक चौथाई कप एलोवेरा जेल,
  • एक चम्मच नारियल का तेल,
  • 10 बूंदें पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल।

होममेड सनस्‍क्रीन बनाने का तरीका

  • होममेड सनस्‍क्रीन बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे बाउल में एलोवेरा जेल लें।
  • अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल डालकर अच्‍छी तरह से मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें 10 से 12 बूंदें पिपरमिंट ऑयल की मिलाएं।
  • अब इन सभी चीजों को तब तक मिलाते रहें, जब तक ये गाढ़ा और क्रीमी टेक्सचर का न हो जाए।
  • बस तैयार है आपका होममेड नेचुरल सनस्‍क्रीन।
  • अब इस तैयार सनस्क्रीन को किसी एयर टाइट कंटेनर में स्‍टोर करें।
  • अब आप जब भी घर से बाहर निकलें तो पहले इस सनस्क्रीन को चेहरे, गर्दन और हाथों पर जरूर लगाएं।

होममेड सनस्‍क्रीन के फायदे

  • एलोवेरा जेल में मौजूद मजबूत एंटीसेप्टिक गुण प्राकृतिक सनस्क्रीन के रूप में काम करते हैं।
  • एलोवेरा जेल डेड स्किन सेल्‍स हटाने के साथ-साथ नए स्किन सेल्स को बनाने में भी मददगार है।
  • घर पर बनाए गए इस सनस्‍क्रीन में इस्तेमाल हुआ एलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिससे स्किन सॉफ्ट होती है।
  • पिपरमिंट ऑयल आपकी त्वचा को ठंडा रखने के साथ ही सनहीट से भी बताव करता है।
  • ना‍रियल तेल में नेचुरल एसपीएफ होता है, जो त्वचा को धूप से बचाता है।
  • इसके अलावा नारियल तेल में मौजूद विटामिन ई, बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को सन डैमेज से बचाते हैं।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT