ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Valentine's Day 2022 Gifts: अपने साथी को दें इस वेलेंटाइन डे पर ये शानदार गैजेट

Valentine's Day 2022 Gifts: अपने साथी को दें इस वेलेंटाइन डे पर ये शानदार गैजेट

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : February 11, 2022, 4:46 pm IST
ADVERTISEMENT
Valentine's Day 2022 Gifts: अपने साथी को दें इस वेलेंटाइन डे पर ये शानदार गैजेट

Valentine’s Day

Valentine’s Day 2022 Gifts

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Valentine’s Day 2022 Gifts एक कपल के लिए जिस प्रकार बर्थडे और एनिवर्सरी बहुत जरूरी होती है। उसी प्रकार फरवरी के महीने में आने वाला वैलेंटाइन वीक भी उतना ख़ास होता है। इस वीक में कपल एक दूसरे को चॉकलेट, टेडी बियर, फूल और ज्वैलरी जैसे कई शानदार उपहार देते हैं। वहीं यदि आप भी कंफ्यूज है की इस वेलेंटाइन डे पर अपने साथी को क्या उपहार दें तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कुछ शानदार गैजेट्स जिन्हे आप तोहफे में दे सकते हैं।

Crossbeats Ignite S4

इस वेलेंटाइन डे पर आप अपने साथी को एक स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हो इसके लिए हमने कुछ वाच सेलेक्ट की है इसका नाम Crossbeats Ignite S4 है इस वाच में आपको 1.8″ IPS HD डिस्प्ले, 3D कर्व्ड स्क्रीन मिलती है यह एक एंट्री लेवल स्मार्टवॉच के रूप में जनि जाती है, जो ब्लड ग्लूकोज ट्रैकिंग जैसी कुछ नई स्वास्थ्य-संबंधी ख़ास फीचर्स से लेस है। गिफ्ट के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

Quantum SonoTrix X

वेलेंटाइन डे पर आप अपने साथी को बड्स भी गिफ्ट कर सकते हैं हमने इस लिस्ट में Quantum SonoTrix X को शामिल किया है इन बड्स में हमें बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते है इसमें ब्लूटूथ V5 मिलता है, इन ईयरबड्स को आसानी से एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस डिवाइस के साथ 10 मीटर तक की रेंज में कनेक्ट कर सकते हैं। IPX5 सर्टिफिकेशन इसे स्वेट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है।

Fire-Bolt Ninja 2 Max

इस लिस्ट में हमने एक और स्मार्टवॉच Fire-Bolt Ninja 2 Max को ऐड किया है। इस स्मार्ट वाच में काफी कमाल के फीचर्स मिलते है। साथ ही यह वाच आपको बहुत से हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी देती है जैसे रक्त ऑक्सीजन स्तर ट्रैकर, हृदय गति मॉनिटर और ब्लड प्रेशर सेंसर, स्लीप ट्रैकर सहित कई नई सुविधाओं के साथ आती है। आइये जानते है इस वाच के ख़ास फीचर्स। फायर बोल्ट निंजा प्रो मैक्स में 1.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है और इसकी मोटाई सिर्फ 9.5 मिमी है।

कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट की यह सबसे स्लीक वॉच है, जो स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। घड़ी कई ट्रैकर्स और स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है, जिसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्लड प्रेशर ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर शामिल है। घड़ी में 200mAh की बैटरी मिलती है जो 8 दिनों का बैटरी बैकअप देती है। (Fire Bolt Ninja Pro Max Price) यह वाच फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जिसे आप 1,899 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Zoook Blaster Series

इस वेलेंटाइन डे को और भी ख़ास बनाने के लिए आप अपने साथी को एक ब्लूटूथ स्पीकर भी गिफ्ट कर सकते हैं इस लिस्ट में हमने Zoook Blaster Series के स्पीकर्स को ऐड किया है। यह स्पीकर शानदार साउंड क्वालिटी के साथ आते है।

Also Read : Reliance Jewels Launch New Valentine Collection, ‘फ्लोरियो’ एडिशन की जेवेलरी के साथ बनाये वैलेंटाइन

Connect With Us : Twitter | Facebook 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT