होम / काम की बात / बारिश के दिनों में नहीं सूखते गीले कपड़े तो इन तरीकों को अपनाएं, जल्द ही सूख जायेंगे कपड़े

बारिश के दिनों में नहीं सूखते गीले कपड़े तो इन तरीकों को अपनाएं, जल्द ही सूख जायेंगे कपड़े

BY: Shashikala Dushad • LAST UPDATED : July 12, 2023, 9:14 pm IST
ADVERTISEMENT
बारिश के दिनों में नहीं सूखते गीले कपड़े तो इन तरीकों को अपनाएं, जल्द ही सूख जायेंगे कपड़े

rainy day

India News ( इंडिया न्यूज ):  मानसून का सीजन आ चुका है। इस मौसम में बारिश असमय पड़ने लगती है। ऐसे में कभी पूरे दिन बारिश होती है तो कभी पूरी रात बारिश होती रहती है। यह मौसम यूं तो बेहद सुहावना लगता है। पर अपने साथ कई सारी दिक्क्ते भी लाता है। ऐसी ही एक दिक्कत है कपड़े ना सूखने की, लगातार बारिश होने से कपड़ों को सूखने के लिए धूप या गर्माहट नहीं मिल पाती। जिससे कपड़े कई दिनों तक गीले पड़े रहते हैं और उनमें से सीलन की बदबू आने लगती है। अगर आपको भी भी यही समस्या है तो यहां जानिए गीले कपड़ों को तेजी से सुखाने के तरीके।

हेयर ड्रायर का करें इस्तेमाल

बालों को सुखाने वाले हेयर ड्रायर का इस्तेमाल गीले कपड़े को भी सुखाने के लिए किया जा सकता है। गीले कपड़ों पर हेयर ड्रायर से गर्म हवा दें और जब कपड़ों का ज्यादातर गीलापन कम हो जाए तो इन्हें कुछ देर लिए खुले में सुखा लें।

कपड़ा सुखाने के लिए तौलियों का करें इस्तेमाल

बरसात के दिनों में गीले कपड़ों को सुखाने के लिए दो तौलियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके के लिए आपको बस इतना करना है कि कपड़े धोने के बाद उसे 2 तोलियों के बीच रखें और तौलियों को कसकर निचौड़ें इससे कपड़ों के अंदर का पानी बाहर निकल जाएगा। इसके बाद गीले कपड़े के ऊपर तौलियां रख कर प्रेस को चलाएं। इसके बाद कमरे में कुछ देर के लिए ही कपड़े टांगेंगे तो कपड़े सूख जाएंगे।

कपड़े को इस तरह टांगें

हम बारिश के दिनों में गीले कपड़े सुखाने के लिए जहां-तहां टांग देते हैं। जिसके करण कपड़े सुखते नहीं हैं। तो कपड़ों को टांगने का सही तरीका भी जान लीजिए, कपड़ों को टांगने के लिए अलमारी में कपड़े टांगने वाले हैंगर का इस्तेमाल करें। और हैंगर को खिड़की वाले पाइप पर टांगे. जिससे कपड़े पर चारों तरफ से हवा लगे और वो जल्दी सूख जाएं।

ये भी पढ़ें:- अगर आपको भी होती है मीठा खाने की तलब, तो जानिए इसके पीछे की वजह

Tags:

clothesMonsoon Season

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT