ADVERTISEMENT
होम / Live Update / You Can Buy a Motorcycle in Exchange For Such a Price of Vegetables सब्जियों की इतनी कीमत बदले में खरीद सकते हो मोटसाइकिल

You Can Buy a Motorcycle in Exchange For Such a Price of Vegetables सब्जियों की इतनी कीमत बदले में खरीद सकते हो मोटसाइकिल

BY: India News Editor • LAST UPDATED : February 20, 2022, 1:56 pm IST
ADVERTISEMENT
You Can Buy a Motorcycle in Exchange For Such a Price of Vegetables सब्जियों की इतनी कीमत बदले में खरीद सकते हो मोटसाइकिल

You Can Buy a Motorcycle in Exchange For Such a Price of Vegetables

You Can Buy a Motorcycle in Exchange For Such a Price of Vegetables

इंडिया न्यूज ।

You Can Buy a Motorcycle in Exchange For Such a Price of Vegetables आपको ये जानकर हैरानी जरुर होगी की दुनिया में ऐसी कई प्रकार की सब्जियां भी उपलब्ध है जिनको खरीदने में आम आदमी तो क्या मध्यम वर्ग के भी होश उड़ जाएंगें । जी हां आज हम उन सब्जियों का नाम और प्रति किलो का रेट बताएंगें । जिनकी प्रति किलो कीमत इतनी है कि जिसके बदले में आप अपनी मनपंसद मोटरसाइकिल खरीद

सकते हो । पहले हम बाजार से 100 रूपये मेंं ही सब्जियां ले आते थे जो आज उतनी सब्जियां 500 रूपये की आ जाती है । वहीं बोलते थे बहुुत महंगाई हो गई है । वैसे तो सब्जियों के दाम समय-समय पर बढ़ते और घटते रहते हैं।

बता दें कि दुनिया भर में कुछ सब्जियां ऐसी भी हैं जिनके दाम सुनकर आप शौक हो जाएंगें। इन सब्जियों की कीमत में आप कोई भी छोटे- मोटे लग्जरी सामान को आसानी से खरीद सकती हैं।

हॉप शूट्स सब्जी You Can Buy a Motorcycle in Exchange For Such a Price of Vegetables

हॉप शूट्स के नाम से जानी जाने वाली यह सब्जी दुनिया की सबसे महंगी सब्जियों में से एक है। हॉप शूट्स की सब्जी में फूल पाया जाता है, जिसे हॉप कोन्स कहा जाता है। बता दें कि सब्जी से ज्यादा इसका फूल का महत्व होता है, इसके फूल की मदद से बियर तैयार की जाती है। साथ ही इसके टहनियों को खाने में इस्तेमाल किया जाता है। पर

इस सब्जी को खरीद पाना आम इंसान के बस की बात नहीं है 1 किलो हॉप शूट्स की कीमत में आप नई बाइक या स्कूटर खरीद सकती हैं। हालांकि इसकी कीमत वैरायटी और क्वालिटी के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। इस सब्जी का उत्पादन भारत के बिहार राज्य में भी किया जाता है ।

ला बोनेट आलू सब्जी

आलू घर की सब्जियों में से एक है। यह किसी भी सब्जी के साथ आसानी से फिट बैठ जाता है। यही वजह है कि भारत में आलू का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है। मगर आलू की एक ऐसी वैरायटी भी है जो बहुत रेयर और

महंगी होती है। इसे ला बोनेट आलू के नाम से जाना जाता है। बता दें कि ये आलू दुनिया भर में केवल फ्रांस में ही उगाया जाते हैं और केवल 10 दिन तक ही पाए जा सकते हैं। बता दें कि ये आलू आपको करीब 90000 रुपये से 100000 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिलेंगे।

मत्सुटेक मशरूम की सब्जी

आप में से कई लोगों को मशरूम बेहद पसंद होगा,मगर मशरूम की एक वैरायटी ऐसी भी है जिसे खाने के लिए शायद आपको जापान जाना पड़े। इस खास वैराइटी को मत्सुटेक मशरूम के नाम से जाना जाता है। यह खासतौर पर स्प्रिंग सीजन में पाया जाता है,मगर इसे उगाने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है। इस कीमती मशरूम की कीमत करीब 73,750 रुपये प्रति किलोग्राम होती है, जितने में आप कोई लग्जरी आइटम बड़ी आसानी से खरीद सकती हैं।

वसाबी रूट की सब्जी

बसाबी रूट को आमतौर पर केवल हाई-एंड सुशी स्थानों पर पाया जाता है। क्योंकि यह सब्जी उगाने के लिए ज्यादा नमी और पानी की जरूरत पड़ती है, यही वजह है कि इसे हर जगह पर नहीं उगाया जा सकता है। बता दें कि इसकी कीमत आपको करीब 18000 रुपये प्रति किलो के आसपास होती है।

यामाशिता पालक की सब्जी

पालक आप में से कई लोगों को पसंद हो सकती है और कई लोगों को ना पसंद भी, मगर इसे सेहत के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद सब्जियों में से एक माना जाता है। फाइबर के गुणों से भरी पालक अपने आप में ही एक पौष्टिक सब्जियों में एक है। पर आज हम आपको यामाशिता पालक के बारे में बताएंगे। इस पालक को आप दुनिया के सबसे

महंगा पालक मान सकती हैं। पालक की यह खास वैराइटी खास तौर पर फ्रांस में पाई जाती है। इसकी खेती को तैयार करने में काफी समय लगता है, यही वजह है कि इसकी कीमत ज्यादा होती है। यह पालक आपको 2000 प्रति किलो मिलेगी। तो ये थीं दुनिया की सबसे महंगी सब्जियां जिन्हें आम इंसान के खरीदने में मुश्किल होगी।

You Can Buy a Motorcycle in Exchange For Such a Price of Vegetables

READ MORE :If The Utensils Are Not Getting Cleaned Properly Then Follow These Tips बर्तन नहीं हो रहे अच्छे से साफ तो अपनाएं ये टिप्स

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT