होम / Karnataka: बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का मासूम, 20 फीट गहराई में फंसा

Karnataka: बोरवेल में गिरा डेढ़ साल का मासूम, 20 फीट गहराई में फंसा

Shubham Pathak • LAST UPDATED : April 4, 2024, 10:23 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Karnataka: कर्नाटक से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां कर्नाटक के लचायन गांव में एक डेढ़ वर्षीय बच्चा बुधवार की शाम को बोरवेल में गिर गया औऱ 15-20 फीट की गहराई में जा फंसा। जानकारी के लिए बता दें कि, गिरने के बाद से ही बच्चा अभी तक बोरवेल में फंसा हुआ है। बच्चे की पहचान सात्विक मुजागोंद के तौर पर की गई है।

ये भी पढ़े:-Earthquake in China: भूकंप के तेज झटके से कांपी चीन की धरती, इतनी रही तीव्रता

बचाव अभियान जारी

 

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, बच्चा घर के पास खेलते हुए बोरवेल में गिर गया। यह बोरवेल बच्चे के पिता की चार एकड़ जमीन पर खोदा गया था। बच्चे के बचाने के लिए बचाव कार्य शाम के साढ़े छह बजे से शुरू हुआ। मिली जानकरी के अनुसार, बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। एक लेटेस्ट वीडियो फुटेज में बच्चे को पैर हिलाते हुए देखा गया। पुलिस ने कहा कि बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए बोरवेल में पाइप डाला गया है।

ये भी पढे:-Lok Sabha Election: टिकट नहीं मिलने पर 22 नेताओं ने छोड़ी चिराग की पार्टी, जानिए किसने क्या कहा

मंत्री एमबी पाटिल ने दिया निर्देश

 

वहीं इस घटना की खबर फैलते ही कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने एक्स पर इस घटना के बारे में लिखते हुए, विजयपुरा जिला प्रशासन को तेजी से ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चे के लिए प्रर्थना भी की।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.