संबंधित खबरें
इस साउथ सुपरस्टार ने चीन को दिखाई औकात, एक फिल्म ने लूट लिया चीनी मार्केट, नोट गिनते-गिनते थक गए फिल्ममेकर
सुबह की दूध वाली चाय को आज ही दीजिये छोड़, मात्र 1 महीना डाइट में एड करें अजवाइन टी, शरीर को देगी 3 ऐसे लाजवाब फायदे?
किस मजबूरी में कलियुगी मां-बाप ने दो मासूमों को दिया जहर, फिर खुद लगा ली फांसी, नौकरों ने बताई अंदर की बात
Champions Trophy 2025 में कोहली और रोहित शर्मा को बड़ा झटका! बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चौंकाकर रख देगी यह रिपोर्ट
बिना कपड़ों, तो कभी औरत के कपड़े पहन भरे दरबार में नाचता था ये अय्याश मुग़ल बादशाह, अपनी ही रानियों संग करता था ऐसा घिनौना काम!
इस फिल्म में हीरो-हीरोइन के बीच शूट हुआ था 4 मिनट लंबा किसिंग सीन, देश में छिड़ गया था विवाद, बैन हो गई थी फिल्म
India News (इंडिया न्यूज), Trending News: उज्बेकिस्तान के पार्केंट स्थित एक निजी चिड़ियाघर में एक चिड़ियाघर संचालक की दर्दनाक मौत का भयावह मामला सामने आया है। 44 वर्षीय एफ. इरिस्कुलोव ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिससे उसकी जान चली गई। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इरिस्कुलोव ने नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह 5 बजे शेरों के पिंजरे का ताला खोला। वह शेरों के करीब जाकर उनका वीडियो रिकॉर्ड करना चाहता था, जिसे वह बाद में अपनी गर्लफ्रेंड को भेजने वाला था। शुरुआत में शेर चुपचाप बैठे थे। उसने ‘सिम्बा’ नाम के शेर को शांत रहने को कहा और उसकी गर्दन को सहलाने लगा।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, शेरो के पिंजरे का गेट खुलने के बाद शेर बाहर निकल आए। जैसे ही शेर बाहर आया। चिड़ियाघर संचालक ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, लेकिन कुछ सेकंड बाद ही एक शेर ने उस पर हमला कर दिया। वीडियो में इरिस्कुलोव बार-बार ‘शांत रहो, शांत रहो’ कहते सुनाई दे रहे थे, लेकिन शेरों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, चिड़ियाघर के रखवाले की चीखें और शेरों द्वारा उसे काटने की आवाजें भी साफ सुनाई दे रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक शेरों ने उसे मार डाला और पूरी तरह से अपना शिकार बना लिया। यह वीडियो इतना वीभत्स है कि इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
📹 Viral & Tragic: Moment Zookeeper in Uzbekistan Films Himself Entering Lion Enclosure to “Impress Girlfriend” – Attacked & Eaten pic.twitter.com/lU56CakYhn
— RT_India (@RT_India_news) January 3, 2025
डेली स्टार के मुताबिक, पुलिस ने इस घटना पर बयान जारी किया। उन्होंने बताया कि, 17 दिसंबर को ताशकंद क्षेत्र के पार्केंट जिले में स्थित निजी चिड़ियाघर ‘लॉयन पार्क’ के तीन शेर पिंजरे से भागकर चिड़ियाघर के प्रांगण में आ गए। इन शेरों ने 44 वर्षीय चिड़ियाघर के रखवाले पर हमला कर दिया, जिसकी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। इस घटना ने चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। खुले पिंजरे के कारण शेरों का भागना और चिड़ियाघर के रखवाले की मौत, यह पूरी घटना प्रशासन की बड़ी लापरवाही को दर्शाती है।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई लोग चिड़ियाघर के रखवाले के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ ने चिड़ियाघर प्रशासन की लापरवाही की आलोचना की है। यूजर्स का कहना है कि इंसानों और जानवरों दोनों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.