होम / लेटेस्ट खबरें / पार्लर से सज-धज कर दूल्हे की तलाश में सड़कों की खाक छानती नजर आई दुल्हन, यूजर बोला- बस कर पगली मेरा एक्सीडेंट करवाएगी क्या?

पार्लर से सज-धज कर दूल्हे की तलाश में सड़कों की खाक छानती नजर आई दुल्हन, यूजर बोला- बस कर पगली मेरा एक्सीडेंट करवाएगी क्या?

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : December 18, 2024, 6:15 pm IST
ADVERTISEMENT
पार्लर से सज-धज कर दूल्हे की तलाश में सड़कों की खाक छानती नजर आई दुल्हन, यूजर बोला- बस कर पगली मेरा एक्सीडेंट करवाएगी क्या?

Viral Video (वायरल वीडियो)

India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर लेते हैं। कोई डांस के स्टेप्स करते है तो कोई स्क्रिप्टेड वीडियो बनाकर लोगों को जागरूक करते हैं। कोई शादी से जुड़ा वीडियो होता है। ऐसे वीडियो को लाखों व्यूज भी मिलते हैं और वायरल भी होते है। एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक दुल्हन लहंगे बाइक चलाती हुई नजर आती है। जिसको सड़क पर लोग देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। दुल्हन को लहंगे में तेज रफ्तार बाइक चलाते देख लोग शायद हैरान हो रहे हैं। बैकग्राउंड में ‘फिर भी ना मिला सजना’ गाना बज रहा है। 

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सजी-धजी लड़की सड़क पर बाइक चलाकर गुजर रही है। दुल्हन मैरून लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही है। उसने गहने भी पहने हुए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वो अभी मंडप में जाने की तैयारी कर रही हो। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग दुल्हन को निहारते नजर आते हैं तो वहीं कार में सवार होकर गुजर रहे लोग वीडियो और फोटो कैप्चर कर रहे होते हैं। ऐसे में बैकग्राउंड में बज रहा गाना कुछ और ही इशारा करता है। ऐसा लग रहा है कि दुल्हन लहंगा पहने अपने दूल्हे को बेसब्री से ढूंढ रही है, जो उसे अभी तक नहीं मिला है। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TuBa_PaSha (@itztuba44)

दुनिया के इस देश में महिलाएं समझती हैं पुरुषों को जानवर, कराती हैं ऐसा काम जिसे सुनकर कांप जाएगी रूह

खुला ये राज

हालांकि जब हमने दुल्हन के बारे में जानने की कोशिश की तो पता चला कि लड़की का नाम तुबा पाशा है। जब हमने तुबा का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया तो देखा कि वो अक्सर लहंगे में दुल्हन की तरह सज-धज कर अपना वीडियो शूट कराती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। कभी वो पर्पल लहंगे में नजर आती हैं तो कभी रेड लहंगे में। कई बार वो सूट पहनकर बाइक चलाती नजर आती हैं।

सोशल मीडिया पर उनके वीडियो को काफी पसंद भी किया जाता है। 30 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब देख रहे हैं। अब तक इस वीडियो को 8 करोड़ 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 13 लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, जबकि 23 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है।इसके अलावा वीडियो पर 17 सौ से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।

मुस्लिमों को BJP नेता की चेतावनी, बोले- ‘कान खोलकर सुनो, तुरंत खाली करो दुकानें’

वीडियो में लोगों ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो पर कमेंट करते हुए संगीता वर्मा ने लिखा है कि ऐसा काम करो कि लोग पीछे मुड़कर देखें। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, सजना को क्यों ढूंढ रहे हो, सजना घास की तरह है, जहां भी देखोगे वहीं मिलेगी। घूरने वाले लोगों के समर्थन में कमेंट करते हुए रोहित राज ने लिखा है कि बंद करो पगली, मेरा एक्सीडेंट करवाओगी क्या? जाहिद पठान ने कमेंट किया है कि लगता है दहेज में बाइक मिली थी, जिसे दुल्हन छीन ले गई।

ED Raid: ईडी की रडार पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई बड़े कारोबारी…जानें कहां-कहां मारा ईडी ने छापा

Tags:

viral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT