संबंधित खबरें
आज भी हिंदू धर्म में गुमनाम हैं ये 5 देवियां, लेकिन शक्ति ऐसी की बड़े से बड़े राक्षस को भी कर चुकी है चूर
भारत की बेटियां खरीदने आते हैं करोड़पति शेख, इस बाजार में एक्सपायरी डेट के साथ बिकती हैं दुल्हनें, इतने में खरीद ले जाते हैं बूढ़े ग्राहक
हर मुसीबत में Virat Kohli को खींचकर कहां ले जाती हैं अनुष्का शर्मा? हल हो जाती हैं सारी मुश्किलें
मकर संक्रांति के दिन इन 2 चीजों से कर लिया जो ये उपाय, सूर्य-शनि के संगम से चमक जाएगी किस्मत, झट से दूर हो जाएंगी सारी परेशानी!
कोई आम इंसान नहीं हैं अरमान की वाइफ आशना श्रॉफ, हर दिन करती हैं करोड़ों की कमाई! हैरान कर देगी नेटवर्थ
शरीर में सालों से जमा कोलेस्ट्रॉल नही निकल रही गंदगी, तुरंत खाना बंद कर दें ये फूड्स, वरना गवा बैठेंगे जान!
India News (इंडिया न्यूज), General Knowledge: अगर आपसे ये सवाल किया जाए कि टोपी के ऊपर जो बटन जैसी चीज होती है उसे क्या कहा जाता है। तो इसका जवाब अधिकतर लोग नहीं दे पाएंगे। हम दावे के साथ ये कह सकते हैं कि, बहुत से लोग कैप पहनते होंगे, लेकिन 90 फीसदी लोगों को इसका असली नाम नहीं पता होगा। अगर आप भी इस चीज से अनजान हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं। स्टिकसेन और मीडियम वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन कैप पर ऊपर बटन लगे होते हैं, उन्हें बेसबॉल कैप कहा जाता है।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कैप के ऊपर लगे बटन को बेसबॉल कैप कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि बेसबॉल के खेल के दौरान खिलाड़ी ऐसी कैप पहनते हैं। लेकिन आपने गौर किया होगा कि क्रिकेट में भी खिलाड़ी ऐसी कैप पहनते हैं। हालांकि, उन कैप पर ऐसा बटन नहीं बना होता है। अगर आपके मन में भी ये सवाल आया होगा कि इन कैप पर बटन क्यों होता है, तो आपको इस सवाल का भी जवाब मिलने वाला है।
जब कपड़े या उससे बनी कोई भी चीज बनाई जाती है, तो कपड़ों को अलग-अलग साइज में काटकर चीजों में इस्तेमाल किया जाता है। टोपी में भी ऐसा ही होता है। अलग-अलग कपड़ों को ऊपर से जोड़ा जाता है और सभी कपड़ों के सिरे बीच में आ जाते हैं। जब उस जगह पर सिलाई की जाती है, तो वो हिस्सा खराब दिखता है। कपड़े के इन टुकड़ों को छिपाने के लिए ऊपर एक बटन लगाया जाता है, जो अक्सर सिला हुआ होता है लेकिन कभी-कभी चिपका हुआ भी होता है।
‘छोटा राज्य होने का नुकसान…’, CM सुक्खू ने केंद्र सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप; कही ये बात
टोपी के ऊपर लगे उस बटन को ‘स्क्वाची’ या ‘स्क्वाचो’ भी कहते हैं। नाम पढ़कर आप सोच रहे होंगे कि ये इतना अजीब क्यों है! इस नाम को देने का श्रेय बेसबॉल कमेंटेटर बॉब ब्रेनली को जाता है, जो पहले खिलाड़ी भी रह चुके थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ये नाम पहली बार 1980 में सैन फ्रांसिस्को जायंट्स के अपने एक साथी से सुना था जिसका नाम माइक क्रुकोव था। माइक ने पहली बार 1984 में पिट्सबर्ग बुकस्टोर सिंगलटन्स में इस शब्द को पढ़ा था। यह उन शब्दों के बारे में एक किताब थी, जो शब्दकोश में होने चाहिए लेकिन नहीं हैं। किताब में स्क्वाचो शब्द का उल्लेख था, जो एक टोपी पर लगा बटन होता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.