होम / लेटेस्ट खबरें / काम नहीं मिला तो पाकिस्तान भाग गया भारत का ये मुस्लिम सुपरस्टार, फिर हुआ ऐसा हाल, विदेश में करना पड़ा ये काम

काम नहीं मिला तो पाकिस्तान भाग गया भारत का ये मुस्लिम सुपरस्टार, फिर हुआ ऐसा हाल, विदेश में करना पड़ा ये काम

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 9, 2025, 3:00 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

काम नहीं मिला तो पाकिस्तान भाग गया भारत का ये मुस्लिम सुपरस्टार, फिर हुआ ऐसा हाल, विदेश में करना पड़ा ये काम

Cezanne Khan Life Story

India News (इंडिया न्यूज), Cezanne Khan Life Story: टीवी की मशहूर दुनिया के अभिनेता सीजेन खान को कसौटी जिंदगी सीरियल में अनुराग बासु के किरदार से पहचान मिली थी, वे पिछले कुछ सालों से लापता थे। इस दौरान वे मॉडलिंग से लेकर पाकिस्तान में रहने तक बीजी रहे, लेकिन अब वे भारत वापस लौट आए हैं। आइए जानते हैं उनकी ज़िंदगी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें।

सीजेन खान का पाकिस्तान से कनेक्शन

सीजेन खान का जन्म 28 दिसंबर 1977 को मुंबई में हुआ था, लेकिन उनका परिवार पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है। उनके पिता रईस खान पाकिस्तान के प्रसिद्ध सितार वादक हैं और उनकी मां एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। सीजेन के भाई सोहेल खान भी सितार वादक हैं। मुंबई में पले-बढ़े सीजेन ने यहां से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और बाद में उन्होंने अमेरिका से एमबीए किया है।

51 की उम्र में पिता बनने वाले हैं फरहान अख्तर? शादी के तीन साल बाद प्रेग्नेंट हैं पत्नी शिबानी दांडेकर!

मॉडलिंग और एक्टिंग में रखा कदम

सीजेन ने कॉलेज के दिनों में मॉडलिंग शुरू की थी और उनके लिए ये रास्ता काफी आसान हो गया था क्योंकि एक अभिनेता बनने का सपना उन्हें शुरू से था। एमबीए के दौरान उन्होंने टीवी सीरियल ‘हसरतें’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद सीजेन को एकता कपूर के प्रोडक्शन में ‘पलझिन’ नामक सीरियल में काम करने का मौका मिला। उनका अभिनय इतना बेहतरीन था कि एकता कपूर ने उन्हें अपने सुपरहिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बासु का किरदार ऑफर किया था। इस शो ने सीजेन को रातों-रात लोकप्रिय बना दिया और वह घर-घर में पहचाने जाने लगे।

पाकिस्तान में बिताए साल

2008 में जब ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल खत्म हुआ, उसी के बाद सीजेन खान पाकिस्तान चले गए थे। पाकिस्तान में रहते हुए ही उन्होंने ‘पिया के घर जाना है’ और ‘सिलसिले चाहत के’ जैसे सीरियलों में भी काम किया। अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए वे अमेरिका गए, जहां उन्होंने बिजनेस शुरू किया।

भारत लौटने के बाद की जिंदगी

सीजेन खान ने भारत लौटने का फैसला 2020 में लिया और कोरोना महामारी के बाद 2022 में एकता कपूर के शो ‘अपनापन: बदलते रिश्तों का बंधन’ के साथ टीवी पर वापसी की। अब वह एक बार फिर से इंडस्ट्री में हैं और अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं।

सीजेन खान की पर्सनल लाइफ

46 वर्षीय सीजेन खान आज भी सिंगल हैं। उन्होंने 2020 में अफशीन जेहरा के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था कि वे तीन साल से खुशहाल रिश्ते में हैं। हालांकि, एक अफवाह सामने आई थी जिसमें पाकिस्तानी महिला आयशा पिरानी ने दावा किया था कि सीजेन ने उनसे अमेरिका में शादी कर ली है, लेकिन सीजेन ने इस खबर का खंडन किया है। इससे पहले भारत में स्वेता तिवारी के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है लेकिन कुछ विवादों की वजह से दोनों एक दूसरे से सबसे ज्यादा नफरत करते हैं। सीजेन खान ने स्वेता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, वे स्वेता तिवारी को पसंद नहीं करते हैं न ही वे उन्हें दोस्त मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, उनसे मेरा कोई लेना देना नहीं हैं और स्वेता मेरी ज़िन्दगी की पहली और आखिरी गलती हैं।

TV की इस हसीना ने तंत्र-मंत्र और काले जादू से की थी अपना प्यार बचाने की कोशिश, एक्ट्रेस ने खुद खोल दिया इतना बड़ा राज

Tags:

Cezanne Khan Life Story

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT