होम / लेटेस्ट खबरें / हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में जुटे INDIA गठबंधन के कई दिग्गज नेता

हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में जुटे INDIA गठबंधन के कई दिग्गज नेता

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : November 28, 2024, 5:08 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में जुटे INDIA गठबंधन के कई दिग्गज नेता

Hemant Soren Oath Ceremony(हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली सीएम पद की शपथ)

India News (इंडिया न्यूज), Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन ने गुरुवार (28 नवंबर, 2024) को झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर राज्य की कमान संभाली। उन्होंने रांची में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नेता का सीएम के तौर पर यह चौथा कार्यकाल है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहीं। 

शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे ये नेता

हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन भी मौजूद रहीं। शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता मौजूद रहे। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। 

बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा को मजबूर हुई सरकार, संसद में कह दी ये बड़ी बात, आखिर किसके सामने झुके Yunus?

हेमंत सोरेन के बेटे ने कही ये बात

शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन के बेटे नितिल सोरेन ने कहा, “मैं अपने पिता के शपथ ग्रहण से बहुत खुश हूं। हर कोई इसका गवाह बना है। मैं आदिवासियों से कहना चाहूंगा कि, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आपके लिए काम कर रहा है। पूरे झारखंड के लिए काम कर रहा है।” हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, झारखंड में इंडिया गठबंधन ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है। झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट पर बीजेपी के गमलील हेम्ब्रम को 39,791 वोटों से हराकर जीत हासिल की। झामुमो के नेतृत्व वाले भारत गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके अपना बहुमत बरकरार रखा, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने 24 सीटें जीतीं।

‘जब तक राजनीति में हूं, उस आईएएस को …’, किस IAS अफसर से इतने खफा है अखिलेश यादव? खुद बताई वजह

Tags:

Hemant Soren Oath CeremonyHemant Soren Takes OathIndia newsindianewsJharkhand CongressJharkhand newsjharkhand politicsJMMRahul Gandhisonia gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT