संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस एक राशि के जीवन में आएगा एक नया साथी, तो वही 5 जातकों को रखना होगा अपने काम का विशेष ध्यान, जानें आज का राशिफल
Bladder Health Tips: लंबे समय तक पेशाब को रोके रखना पड़ सकता है जान को भारी…एक नहीं अनगिनत हैं इसके नुकसान, जानें सब कुछ
चांद पर बरसती है यह खतरनाक चीज, अगर धरती पर बरस गई तो मिनटों में आ जाएगी तबाही
Basant Panchami 2025: 2 या 3 फरवरी आखिर कब है इस साल की बसंत पंचमी, इस एक उपाय को करने से पाए पूरे साल सुख और ऐश्वर्य?
बेकार थे भारतीय खिलाड़ी! IITian बाबा ने जिताया भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप, महाकुंभ में खुद कर डाला दावा
लम्बे समय से जकड़े हुई है कोई बीमारी पाना चाहते है छुटकारा, तो मंगलवार को जरूर करें ये छोटा सा काम?
India News (इंडिया न्यूज), IIT Baba Abhay Singh Girlfriend: महाकुंभ 2025 में वायरल हुए IIT बाबा अभय सिंह का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने एक वीडियो में अपनी लव स्टोरी और गर्लफ्रेंड के बारे में खुलकर बात की है। यूपी के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में जहां लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, वहीं आईआईटी बाबा की साधना और जीवन के बारे में भी खूब बातें हो रही हैं।
IIT वाले बाबा की लव स्टोरी का वीडियो अब वायरल हो चुका है। उन्होंने बताया कि वे एक लड़की से बहुत प्यार करते थे और उनका रिलेशन लगभग चार साल तक चला था। हालांकि, शादी के विषय पर उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति को लेकर कुछ अहम बातें कही। उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता के बीच झगड़ा देख चुके हैं, इसलिए उनका मानना है कि वे शादी का रिश्ता नहीं निभा सकते और इस वजह से उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी नहीं की।
महाकुंभ में मीडिया से बातचीत करते हुए जब उनसे पूछा गया कि उनकी गर्लफ्रेंड वापस उनसे पेचअप करना चाहती हैं, तो इस पर आईआईटी बाबा ने एक दिलचस्प और चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जो करना चाहती है करो ना। आप उसको बोले पहले साधना करें, भगवान के दर्शन करें, फिर आएं मेरे पास।”
वहीं, आईआईटी बाबा के वायरल लव स्टोरी के बाद एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसमें एक लड़की को उनकी गर्लफ्रेंड बताया गया। इस पर बाबा ने स्पष्ट किया कि वह लड़की उनकी प्रेमिका नहीं बल्कि उनकी एमडीएस की बैचमेट और बहुत अच्छी दोस्त है। उन्होंने बताया कि वह लड़की और उसका पति दोनों उनके अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने लव मैरिज की थी। बाबा ने यह भी बताया कि जब वे बंगलौर में पढ़ाई के सिलसिले में गए थे, तब वह लड़की उनके घर में रुकी थी और उन्होंने उनकी काफी मदद की थी।
आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह ग्रेवाल है और वे हरियाणा के झज्जर जिले के सासरौली गांव के निवासी हैं। उन्होंने बॉम्बे आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की और बाद में कनाडा में एक कंपनी में जॉब की। हालांकि, कोरोना के दौरान वे भारत लौट आए और फिर उन्होंने जॉब करके अध्यात्म की ओर रुख कर लिया।
आईआईटी बाबा ने बताया कि परिवार में झगड़े को देख उनके मन में यह विचार आया कि वे जीवन को साधना और योग के मार्ग पर ले जाएं। इस बदलाव के कारण उनका परिवार चिंतित हुआ और उन्होंने पुलिस बुलवाने तक की कोशिश की। लेकिन, बाबा ने अपने परिवार से संपर्क तोड़ लिया और साधु-संतों के जूना अखाड़े से जुड़ गए। पिछले डेढ़ साल से उन्होंने घर छोड़ दिया है और पिछले छह महीनों से अपने परिवार के फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिए हैं।
टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.