ADVERTISEMENT
होम / लेटेस्ट खबरें / 'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 21, 2025, 5:24 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'मेरे पास वापस आने के लिए करनी होगी साधना', गर्लफ्रेंड संग पेचअप पर अभय सिंह ने कर दिया चौंकाने वाला खुलासा

IIT Baba Abhay Singh Girlfriend

India News (इंडिया न्यूज), IIT Baba Abhay Singh Girlfriend: महाकुंभ 2025 में वायरल हुए IIT बाबा अभय सिंह का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने एक वीडियो में अपनी लव स्टोरी और गर्लफ्रेंड के बारे में खुलकर बात की है। यूपी के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में जहां लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, वहीं आईआईटी बाबा की साधना और जीवन के बारे में भी खूब बातें हो रही हैं।

शादी को लेकर किया खुलासा

IIT वाले बाबा की लव स्टोरी का वीडियो अब वायरल हो चुका है। उन्होंने बताया कि वे एक लड़की से बहुत प्यार करते थे और उनका रिलेशन लगभग चार साल तक चला था। हालांकि, शादी के विषय पर उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति को लेकर कुछ अहम बातें कही। उन्होंने बताया कि वे अपने माता-पिता के बीच झगड़ा देख चुके हैं, इसलिए उनका मानना है कि वे शादी का रिश्ता नहीं निभा सकते और इस वजह से उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी नहीं की।

क्या ट्रंप के आगे झुकेगा दुनिया का सबसे धाकड़ राष्ट्रपति? दी ऐसी धमकी रूस में मचा हंगामा, होने वाला है एक और जंग का अंत! 

साधना करके आए गर्लफ्रेंड- IIT बाबा

महाकुंभ में मीडिया से बातचीत करते हुए जब उनसे पूछा गया कि उनकी गर्लफ्रेंड वापस उनसे पेचअप करना चाहती हैं, तो इस पर आईआईटी बाबा ने एक दिलचस्प और चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जो करना चाहती है करो ना। आप उसको बोले पहले साधना करें, भगवान के दर्शन करें, फिर आएं मेरे पास।”

कौन है IIT बाबा की वायरल प्रेमिका?

वहीं, आईआईटी बाबा के वायरल लव स्टोरी के बाद एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, जिसमें एक लड़की को उनकी गर्लफ्रेंड बताया गया। इस पर बाबा ने स्पष्ट किया कि वह लड़की उनकी प्रेमिका नहीं बल्कि उनकी एमडीएस की बैचमेट और बहुत अच्छी दोस्त है। उन्होंने बताया कि वह लड़की और उसका पति दोनों उनके अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने लव मैरिज की थी। बाबा ने यह भी बताया कि जब वे बंगलौर में पढ़ाई के सिलसिले में गए थे, तब वह लड़की उनके घर में रुकी थी और उन्होंने उनकी काफी मदद की थी।

IIT बाबा का क्या है पास्ट?

आईआईटी बाबा का असली नाम अभय सिंह ग्रेवाल है और वे हरियाणा के झज्जर जिले के सासरौली गांव के निवासी हैं। उन्होंने बॉम्बे आईआईटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की और बाद में कनाडा में एक कंपनी में जॉब की। हालांकि, कोरोना के दौरान वे भारत लौट आए और फिर उन्होंने जॉब करके अध्यात्म की ओर रुख कर लिया।

तोडा परिवार से संपर्क

आईआईटी बाबा ने बताया कि परिवार में झगड़े को देख उनके मन में यह विचार आया कि वे जीवन को साधना और योग के मार्ग पर ले जाएं। इस बदलाव के कारण उनका परिवार चिंतित हुआ और उन्होंने पुलिस बुलवाने तक की कोशिश की। लेकिन, बाबा ने अपने परिवार से संपर्क तोड़ लिया और साधु-संतों के जूना अखाड़े से जुड़ गए। पिछले डेढ़ साल से उन्होंने घर छोड़ दिया है और पिछले छह महीनों से अपने परिवार के फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिए हैं।

टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

Tags:

IIT Baba Abhay Singh Girlfriend

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT