संबंधित खबरें
क्या है चंद्रमा और चौघड़िया योग? जिसमें Delhi CM की होगी ताजपोशी, 27 साल का सूखा ऐसे टखत्म करेगी BJP
दलीलें पेश करते-करते जमीन पर गिर गए हाई कोर्ट के वकील, उसके बाद जो हुआ, मामला जान उड़ गए सभी के होश
Muda case: मुडा केस में कर्नाटक लोकायुक्त ने सिद्धारमैया, और उनकी पत्नी सहित अन्य लोगों को दी क्लीन चिट
ऋषि पराशर का अद्भुत वरदान, जब मछुआरे की बेटी को बना दिया सुगंधित, फिर भी रह गई कुंवारी!
Delhi CM की रेस में अब ये 4 नाम आगे, लेकिन भाजपा कर सकती है बड़ा खेला, ये है इसकी बड़ी वजह
जो छोड़ दिया इन 3 चीजों का सेवन, फड़फड़ा उठेगा शरीर, सौ घोड़ों जितनी आएगी फूर्ति, बस आज से ही अपना लें ये शानदार टिप्स!
Karan Veer Mehra
India News (इंडिया न्यूज), Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। 19 जनवरी को शो का फिनाले हुआ था, लेकिन उसके बाद भी उनकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही। जहां कुछ लोग उनकी जीत पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि ट्रॉफी विवियन डिसेना या रजत दलाल को मिलनी चाहिए थी, वहीं दूसरी ओर करणवीर और उनकी लव लाइफ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। बिग बॉस में उनका नाम चुम दरांग के साथ जोड़ा जा रहा था जिसके बाद उन्होंने चुम के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं जिनसे इनके रिश्ते को हवा मिल गई है।
इस सीजन में दो बड़ी लव स्टोरीज़ देखने को मिलीं, एक करणवीर मेहरा और चुम दरांग की और दूसरी अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की। हालांकि, अविनाश और ईशा को बहुत कम मौकों पर साथ देखा गया, जबकि करणवीर और चुम कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए गए। दोनों की नज़दीकियों को देखकर फैंस ने उन्हें चुमवीर नाम भी दे दिया।
करणवीर ने हाल ही में एक्स पर अपनी और चुम दरांग की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। तस्वीरों के साथ उन्होंने एक कैप्शन लिखा, जो उनके दिल की गहराइयों को बयां कर रहा था, “मैंने जो कुछ भी सोचा है वह मैं वक्त आने पर कर जाउंगा। तुम मुझे जहर लगती हो और मैं किसी दिन तुम्हें पी के मार जाउंगा। चुमवीर के फैंस के लिए।” करणवीर की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
Maine jo kuch bhi socha hua hai woh meh waqt aanay pe kar jauga
Tum mujhe zeher lagti ho aur meh kissi din tumhe pe k maar jaugaFor the #chumveer fans #bb18 #biggboss @chumdarang #ChumVeer #karanveermehra pic.twitter.com/TXF1Or7J19
— Karan Veer Mehra (@KaranVeerMehra) January 29, 2025
जैसे ही करणवीर की यह पोस्ट सामने आई, “चुमवीर” फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक यूज़र ने कमेंट किया, “वह निश्चित रूप से प्यार में है। भगवान उसकी सारी खुशियों की रक्षा करें।” दूसरे ने लिखा, “यही पीडीए (पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन) हम देखना चाहते थे!” वहीं, एक अन्य फैन ने प्यार भरे अंदाज में कहा, “जहर लग रहे हैं दोनों, भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे। रब ने बना दी जोड़ी!”
बिग बॉस हाउस में कई जोड़ियां बनी हैं, लेकिन शो खत्म होने के कुछ महीनों बाद ज्यादातर रिश्ते टूट जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि करणवीर और चुम का रिश्ता इस ट्रेंड को तोड़ पाता है या नहीं। फिलहाल, फैंस को उम्मीद है कि यह जोड़ी हमेशा साथ रहेगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.