संबंधित खबरें
क्यों शिव जी की नगरी श्मशान को उन्ही की अर्धांग्नी, मां पार्वती ने दे दिया था जगत का इतना बड़ा श्राप? कलियुग तक दिखता है इसका असर
ऑस्टेलिया में खेल के थक गए राहुल! कर डाली ये मांग, अब BCCI ने खिलाड़ी पर ले लिया बड़ा फैसला
मुगल हरम में हिंदू रानियों को तोहफे में क्या देते थे बादशाह, आमेर से बुलवाते थे लोग और फिर…?
'मुझे 6 महीने के लिए पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दो, तो मैं…', यह क्या बोल गए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर! क्यों जताई इतनी बड़ी इच्छा?
केमिकल फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था ड्रग्स का गोरखधंधा, शख्स ने कमाए करोड़ों, इस तरह पुलिस ने इस ‘काले कांड’ का किया पर्दाफाश
क्यों हिंदू रानियों का ठिकाना होता था मुगल हरम कि महिलाओं जैसा? रानियां होने के बावजूद भी रहने का सलीखा क्यों था ऐसा!
India News (इंडिया न्यूज), Kishore Kumar: दिग्गज गायक और संगीतकार किशोर कुमार की आवाज़ आज भी लाखों युवा दिलों में गूंजती है, लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी कई कारणों से सुर्खियों में रही है। हाल ही में प्रीतीश नंदी द्वारा लिया गया किशोर कुमार का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी चार शादियों को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं। इस इंटरव्यू में किशोर कुमार ने अपनी पहले तीन शादियों के बारे में बात की और यह भी बताया कि क्यों उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी, महान अभिनेत्री मधुबाला से शादी की थी, बावजूद इसके कि वह पहले ही जान चुके थे कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं।
किशोर कुमार की पहली शादी एक प्रतिभाशाली महिला से हुई थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। इस बारे में उन्होंने कहा, “हम दोनों के नजरिए में बहुत फर्क था। वे अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थीं, जबकि मैं चाहता था कि वे मेरे लिए घर संभालें। मुझे नहीं लगता कि पत्नी को अपने करियर के बारे में ज्यादा सोचना चाहिए, क्योंकि घर और करियर दो अलग चीजें हैं।”
किशोर कुमार की दूसरी शादी अभिनेत्री मधुबाला से हुई। इस बारे में उन्होंने कहा, “मधुबाला के स्वास्थ्य की स्थिति मुझे पहले से ही पता थी, लेकिन मैंने वादा किया था, तो उन्हें पत्नी बनाकर अपने घर ले आया। 9 साल तक मैंने उनका ख्याल रखा और उनकी बीमारी का सामना किया। यह बहुत कठिन था, लेकिन मैंने अपनी आंखों के सामने उन्हें प्राण त्यागते देखा।” तीसरी शादी उन्होंने योगिता बाली से की, लेकिन इस रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा, “यह शादी मजाक जैसा था। वह शादी को लेकर गंभीर नहीं थीं और हमेशा अपनी मां के साथ ही रहना पसंद करती थीं।”
किशोर कुमार की चौथी शादी अभिनेत्री लीना चंदावरकर से हुई और इस बार वह बेहद खुश थे। उन्होंने लीना को बेहद अलग इंसान बताया, जो जीवन के दुखों को अच्छे से समझती थीं और जिनके साथ वह मानसिक शांति महसूस करते थे। किशोर कुमार ने इस शादी को अपने जीवन की सबसे बेहतर शादी बताया, क्योंकि लीना ने जीवन को एक सकारात्मक दृष्टिकोण से अपनाया था। किशोर कुमार एक साधारण व्यक्ति थे, जो अपने रिश्तों को बहुत महत्व देते थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.