ADVERTISEMENT
होम / लेटेस्ट खबरें / टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 21, 2025, 4:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

टीचर ने नन्हे स्टूडेंट से पूछ लिया ऐसा सवाल, गुस्से से लाल हो गया बच्चा, जवाब सुन छूट जाएगी हंसी

Little Kid Getting Angry On Teacher

India News (इंडिया न्यूज), Little Kid Getting Angry On Teacher: स्कूलों में छोटे बच्चों का व्यवहार हमेशा ही दिलचस्प और कभी-कभी चुलबुला होता है। बच्चों का चुलबुला होना अक्सर सभी लोगों का दिल जीत लेता है। बच्चों की मासूमियत और नटखट हरकतें अक्सर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी टीचर पर गुस्सा जताता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस स्थिति में गलती किसकी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इंस्टाग्राम पर “राजू हैकर अप 34” नाम के हैंडल से इस वीडियो को साझा किया गया है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी बेंच पर बैठकर कॉपी में कुछ काम कर रहा है, तभी उसकी टीचर उसे सवाल करती है, “कॉपी फाड़ दोगे क्या?” इस सवाल का जवाब देते हुए बच्चा गुस्से में कहता है, “मुझे गुस्सा आ रहा है।” इसके बाद दूसरी टीचर की आवाज आती है, “क्यों आ रहा है गुस्सा?” बच्चा गुस्से में चिल्लाते हुए कहता है, “आपको देखकर आ रहा है गुस्सा।” इसके बाद टीचर कहती हैं, “मैं तुम्हें मार दूंगी,” तो बच्चा निराश होकर कहता है, “मार लो फिर।”

‘बहनजी राखी रख लेना…’ इस साध्वी ने बाबा बागेश्वर के सामने रख दिया शादी का प्रपोजल! बाबा का जवाब सुन आ जाएगी शर्म

लोग जमकर ले रहे मजे

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोग मानते हैं कि यह गलती टीचर की थी, क्योंकि उन्होंने बच्चे के मूड को समझने के बजाय उसे डांट दिया। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि इस तरह के व्यवहार के लिए पैरेंट्स जिम्मेदार हो सकते हैं, जो बच्चों को सही तरीके से ढंग से पेश आना नहीं सिखाते। हालांकि, कुछ लोग इसे बच्चे का क्यूट व्यवहार मानते हुए इस वीडियो को मजेदार बताते हैं।

Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल

Tags:

Little Kid Getting Angry On Teacher

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT