India News (इंडिया न्यूज),  Mahakumbh 2025: जब से महाकुंभ शुरू हुआ है तभी से वहां कई अनोखे बाबाओं की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। महाकुम्भ में कबूतर वाले बाबा से लेकर काटों के ऊपर तपस्या करने वाले बाबा खूब फेमस हो रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर महाकुंभ का और एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधू बाबा का गुस्सा लोगों को हैरान कर रहा है। यह वीडियो जितना संवेदनशील है, उतना ही मजेदार भी, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं।

साधु बाबा ने सेक दी गुद्दी

वीडियो में दिखाया गया है कि साधू बाबा किसी बात पर इतना भड़क जाते हैं कि मोटरसाइकिल सवार एक वकील की खैर नहीं रहती। साधू बाबा पहले वकील के मुंह पर रबर का पाइप मारते हैं और उसे बाइक को सड़क किनारे लगाने का हुक्म देते हैं। जब वकील कुछ कहने की कोशिश करता है, तो बाबा गुस्से में उसका हेलमेट खींचकर फेंक देते हैं और गुद्दी पर जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं। वकील साहब बाबा के इस एक्शन को हैरान होकर देखते रह जाते हैं और बिना कोई विरोध किए वहां से चुपचाप खिसक जाते हैं।

भगवा वस्त्र, रुद्राक्ष पहनकर महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने ली संन्यास की दीक्षा, आज शाम होगा ये बड़ा काम

वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए मजे

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। घटना के वक्त मौजूद लोग साधू बाबा के गुस्से को देखकर सहम गए और वीडियो बनाने में जुट गए। कुछ लोग बाबा का क्रोध देखकर वहां से भागने में ही भलाई समझते हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि साधू बाबा इस हद तक गुस्सा क्यों हुए, लेकिन इस घटना ने महाकुंभ के दौरान लोगों का ध्यान खींच लिया है। वीडियो पर मीम्स वायरल हो रहे हैं।

महकुंभ में पहली बार होगा “मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन ,10 हजार से अधिक साधु संतों को मिलेगा अपनी बात रखने का अवसर