होम / लेटेस्ट खबरें / 1 दिन के लिए भिखारी बन गया ये शख्स, इधर-उधर घूमकर मांगने लगा पैसे, कमाई देख पीट लेंगे माथा

1 दिन के लिए भिखारी बन गया ये शख्स, इधर-उधर घूमकर मांगने लगा पैसे, कमाई देख पीट लेंगे माथा

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 10, 2025, 2:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

1 दिन के लिए भिखारी बन गया ये शख्स, इधर-उधर घूमकर मांगने लगा पैसे, कमाई देख पीट लेंगे माथा

Man becomes beggar for 1 day

India News (इंडिया न्यूज), Man Becomes Beggar For 1 Day: सोशल मीडिया के इस दौर में लोग आए दिन चैलेंजेज और वीडियोज के माध्यम से नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। हाल ही में एक कंटेंट क्रिएटर ने एक अजीब सा चैलेंज लिया। इस युवक ने एक दिन के लिए खुद को भिखारी बना लिया और देखा कि क्या वह सड़क पर भीख मांगकर कोई खास रकम जुटा सकता है। इस अनोखे प्रयोग ने सोशल मीडिया पर तगड़ा ध्यान खींचा, और इसके नतीजे ने सबको चौंका दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Subhadeep Paul (@moosazindahai)

सुबहदीप पॉल (moosazindahai) एक प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर हैं, उन्होंने अपने इस चैलेंज की शुरुआत एक वीडियो से की थी। वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य यह देखना था कि क्या एक दिन भीख मांगने से वह कितनी राशि इकट्ठा कर सकते हैं। इस चैलेंज के तहत, उन्होंने खुद को एक भिखारी के रूप में ढाल लिया और सड़क पर निकल पड़े। लड़का सबसे पहले एक चलती हुई सड़क पर पहुंचा और वहां से बाइक सवारों से भीख मांगने की कोशिश की। हालांकि, काफी समय तक कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद, वह रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां उन्हें लोगों की सलाह मिलनी शुरू हुई। कुछ लोगों ने उन्हें कहा कि वह युवा और तंदरुस्त हैं, तो उन्हें भीख मांगने की बजाय कोई काम करना चाहिए। हालांकि, कुछ लोगों ने उनकी मदद भी की और पैसे दिए।

दुनिया के सबसे ताकतवर देश में फैली आग, कुदरत ने जला डाले इन अमीर सेलेब्रिटीज के घर, अरबों का नुकसान सुनकर फटी रह जाएंगी आखें

पूरे दिन में इतनी हुई कमाई

अंत में, लड़के ने बताया कि वह पूरे दिन में कुल 90 रुपये इकट्ठा कर पाए। फिर उन्होंने यह रकम एक गरीब और बेघर महिला को दे दी। यह वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसे 15 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं और कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं। कुछ ने मजाक करते हुए कहा कि वह गरीबों की कमाई छीनने का काम कर रहे थे, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने उनकी सीवी में इस अनुभव को जोड़ने की सलाह दी। कुछ ने यह भी सवाल उठाया कि क्या उन्हें भिखारी गैंग ने नहीं पकड़ा, क्योंकि वह उनके इलाके में भीख मांग रहे थे।

भरी जवानी में आया बुढ़ापा, मिलेनियल से भी ज्यादा उम्र के दिखने लगे Gen Z ? पीछे की वजह जान उड़ जाएगा होश

Tags:

Man Becomes Beggar For 1 Day

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT