संबंधित खबरें
खुल गई मिस्टर परफेक्शनिस्ट की पोल, खुद कबूली ये बात, सुनकर फैंस को लगा तगड़ा झटका
Manipur को लेकर PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर विपक्ष के कलेजे को मिल गई ठंडक
सनी देओल की बॉर्डर-2 की शूटिंग का हुआ आगाज, जानिए कौन-कौन कलाकार करेंगे अदाकारी, साल 2026 में इस दिन होगी रिलीज
गंदे कपड़े पहनकर जब शख्स पहुंचा बैंक, बोला मेरा खाता…, अकाउंट में जमा पैसा देख मैनेजर के उड़ गए होश, फिर जो हुआ सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
साल 2025 लगते ही पूरे 12 साल के बाद गुरु करेंगे मिथुन और कर्क राशि में प्रवेश, जानें कितने फायदों से भर देंगे आपका दामन?
पहले किया नंगा फिर मुंह पर किया पेशाब और चटवाया थूक…बर्थडे पार्टी में बुलाकर दलित संग किया ऐसा कि नाबालिग ने की खुदकुशी!
India News (इंडिया न्यूज), Muslim Marriage: देश में शादियों का बहुत खास माहौल होता है। जिसमें कई रश्म और रिवाज होते हैं। ऐसा ही एक रिवाज मुस्लिम शादियों में देखने को मिलता है। जिसको मेहर कहा जाता है। दरअसल, यह एक ऐसी रकम होती है जो दूल्हा निकाह के समय दुल्हन को देता है। यह एक तरह का तोहफा है, लेकिन इसका धार्मिक और कानूनी महत्व भी है। अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या इस मेहर पर पति का कोई अधिकार होता है? आइए इस बारे में जानते हैं।
बता दें कि, मुस्लिम शादियों में मेहर एक अहम हिस्सा होता है। यह एक ऐसी रकम होती है जो दूल्हा निकाह के समय दुल्हन को देता है। मेहर नकद, सोना, चांदी या किसी अन्य संपत्ति के रूप में दिया जा सकता है। मेहर कितना होगा यह निकाह के समय तय होता है और यह दुल्हन का निजी अधिकार होता है। यह दुल्हन का कानूनी अधिकार होता है जो उसे आर्थिक सुरक्षा देता है। इसके अलावा मेहर शादी के बंधन का प्रतीक भी होता है। अगर निकाह टूट जाता है तो दूल्हा दुल्हन को मेहर की तय रकम देता है। वहीं दुल्हन को दी जाने वाली मेहर की रकम पर पति का कोई अधिकार नहीं होता। मेहर पूरी तरह से दुल्हन का अधिकार है। पति किसी भी परिस्थिति में इसे वापस नहीं मांग सकता। चाहे शादी टूट जाए या पति की मौत हो जाए, मेहर दुल्हन को ही दिया जाता है।
दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan, इस अंदाज में फैंस संग शेयर की खुशखबरी
आपको बता दें कि मेहर दो अलग-अलग तरह का होता है। पहला मुअज्जल मेहर, यह वह मेहर है जो निकाह के समय या उसके तुरंत बाद दिया जाता है और मुअक्खर मेहर, यह वह मेहर है जो बाद में दिया जाता है, जैसे तलाक की स्थिति में या पति की मौत पर। वहीं मुस्लिम विवाह अधिनियम, 1954 के तहत भारत में मेहर को मान्यता दी गई है। इस अधिनियम के अनुसार, मेहर दुल्हन का व्यक्तिगत अधिकार है और पति का इस पर कोई अधिकार नहीं है। अगर एक बार मेहर की रकम तय हो गई है, तो उसे वापस नहीं लिया जा सकता। इसके अलावा अगर इस रकम को बढ़ाना या घटाना है, तो निकाह के समय दोनों पक्षों की सहमति से ऐसा किया जा सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.