संबंधित खबरें
'बहनजी राखी रख लेना…' इस साध्वी ने बाबा बागेश्वर के सामने रख दिया शादी का प्रपोजल! बाबा का जवाब सुन आ जाएगी शर्म
परिवार की किस्मत चमका देती है इस मूलांक पर पैदा हुई लड़कियां, मां लक्ष्मी का साक्षात होती है रूप?
लड़की ने पार कर दी बदतमीजी की हद, रोने लगे कांटे वाले बाबा, Viral Video देख फूटा लोगों का गुस्सा
बासी मुंह इस सफेद चीज का लगातार 7 दिन कर लीजिये सेवन, शरीर से गंदे कोलेस्ट्रॉल को नोच कर निकाल फेकेगा बाहर
बाप-बेटे को नोच-नोच कर खाता रहा भालू, दुनिया देखती रही तमाशा, वीडियो बनाने में सब रहे मशरूफ लेकिन नहीं बचाई जान!
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश के भोपाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, भोपाल के जंगल में जिस लावारिस इनोवा कार से 10 करोड़ नकद और 52 किलो सोना बरामद हुआ था, उसके मालिक की पहचान हो गई है। इसका मालिक कोई और नहीं बल्कि वही पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा है, जिसके घर से एक दिन पहले हुई छापेमारी में 1.15 करोड़ नकद, आधा किलो सोना, हीरे, 50 लाख के जेवरात, चांदी की सिल्लियां और प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए थे। इतना ही नहीं, उसके दफ्तर से 1.70 करोड़ रुपये नकद और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद हुए।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सौरभ ने आरटीओ कांस्टेबल के तौर पर सिर्फ 7 साल काम किया, जिसके बाद उन्होंने वीआरएस ले लिया और प्रॉपर्टी डीलिंग में हाथ आजमाया। लक्ष्मी ने उनका हाथ ऐसा थामा कि वे कुछ ही समय में अकूत संपत्ति के मालिक बन गए। तो वहीं दूसरी तरफ सौरभ के पिता सरकारी डॉक्टर थे, लेकिन 2015 में उनका निधन हो गया, जिसके बाद सौरभ को अनुकंपा के आधार पर परिवहन विभाग में नौकरी मिल गई। डीजी लोकायुक्त को सौरभ शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
इतना सोना मिला की अफसर सो नहीं पाए। 52 किलो सोना, 10 करोड़ की नकदी एक कार में मिली। वह कार भोपाल के बाहरी इलाके में सुनसान जगह पर खड़ी थी। कार पर हूटर लगा था। लोकायुक्त ने पूर्व आरटीओ कर्मचारी के घर छापा मारा था। लिंक उसी से जुड़ रहा है। #एमपी_गजब_है #incometaxraid #Bhopal pic.twitter.com/GPUe5gcF0I
— Mithilesh Mishra (@Meetkabeer) December 20, 2024
बता दें कि, सौरभ के जिस घर पर छापेमारी की गई, वह किसी आलीशान बंगले से कम नहीं है। घर की साज-सज्जा पर उसने करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए। घर में बेशकीमती सेनेटरी झूमर और कई अन्य लग्जरी आइटम मिले, जिनकी कीमत लाखों में है। नौकरी से वीआरएस लेने के बाद सौरभ ने नेताओं और रसूखदार बिल्डरों से मिलीभगत कर कई नामी संपत्तियों में निवेश करना शुरू कर दिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.