होम / लेटेस्ट खबरें / आग में धधक रहा कैलिफोर्निया, तबाही का खौफनाक मंजर दिखा प्रियंका चोपड़ा ने लगाई मदद की गुहार, बोलीं- सब कुछ खो दिया…

आग में धधक रहा कैलिफोर्निया, तबाही का खौफनाक मंजर दिखा प्रियंका चोपड़ा ने लगाई मदद की गुहार, बोलीं- सब कुछ खो दिया…

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 16, 2025, 3:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

आग में धधक रहा कैलिफोर्निया, तबाही का खौफनाक मंजर दिखा प्रियंका चोपड़ा ने लगाई मदद की गुहार, बोलीं- सब कुछ खो दिया…

Priyanka Chopra Los Angeles Wildfire

India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Chopra Los Angeles Wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भयंकर आग ने तबाही मचा कर रखी हुई है। एक हफ्ते पहले शुरू हुई यह आग अब तक पूरी तरह से नहीं बुझाई जा सकी है। इस भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। आग के कारण 12,300 से ज्यादा इमारतें नष्ट हो चुकी हैं और 40,000 एकड़ से अधिक जमीन जलकर खाक हो गई है। इस आग का असर केवल आम नागरिकों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि हॉलीवुड के कई मशहूर सितारे भी इससे प्रभावित हुए हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मदद के लिए की अपील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा का दिल इस भीषण घटना से टूटा हुआ है। इस ग्लोबल आइकन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आग से पीड़ित लोगों की मदद के लिए अपील की है। प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि वे इस आग की वजह से हुए विनाश को लेकर गहरे सदमे में हैं, लेकिन वे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आभारी भी हैं। प्रियंका ने लिखा, “मेरा दिल भारी है, लेकिन मैं अपने परिवार के सुरक्षित होने के लिए आभारी हूं। कई दोस्त और सहकर्मी इस आग में अपना सब कुछ खो चुके हैं। इस आग ने न सिर्फ कई परिवारों को बेघर किया है बल्कि पूरे समुदायों को तबाह कर दिया है।”

सैफ अली खान पर चाकू से किसने किया हमला? अरविंद केजरीवाल ने इशारों-इशारों में लॉरेंस बिश्नोई का लिया नाम

प्रियंका ने फायरफाइटर्स को किया सलाम

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में उस समय की स्थिति को भी बताया जब उन्होंने देखा कि कई लोग इस संकट में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं। फायरफाइटर्स, पहले सहायता देने वाले और वॉलंटियर्स को प्रियंका ने सलाम किया, जिन्हें उन्होंने असली नायक करार दिया। प्रियंका ने आगे बताया, “हम सभी को मिलकर उन लोगों की मदद करनी चाहिए जिन्होंने इस आग में अपना सब कुछ खो दिया है।”

पीड़ितों को दान देने की कि अपील

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में पीड़ितों के लिए दान देने की अपील भी की है। उन्होंने GoFundMe पेज और अन्य संगठनों के बारे में भी बताया है जो पीड़ितों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं। प्रियंका ने लोगों से कहा, “अगर आप दान देने का सोच रहे हैं तो आप @cafirefound, @baby2baby और @americanredcross जैसे संगठनों का भी समर्थन कर सकते हैं। हर छोटा-बड़ा योगदान मायने रखता है।” उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए उनके बायो में लिंक उपलब्ध है। प्रियंका का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस समर्थन और मदद के लिए उन्हें सराह रहे हैं।

कैलिफोर्निया की इस आग ने हजारों को किया बेघर

कैलिफोर्निया की इस भीषण आग ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है। इस आग के कारण अब तक 12,000 से ज्यादा इमारतें पूरी तरह जलकर राख हो चुकी हैं, और करीब 3.19 लाख लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। लॉस एंजिल्स में यह आग एक भयंकर प्राकृतिक आपदा के रूप में सामने आई है, और इसका असर न सिर्फ आम लोगों पर पड़ा है, बल्कि हॉलीवुड स्टार्स भी इससे प्रभावित हुए हैं। प्रियंका चोपड़ा की अपील ने लोगों को और अधिक जागरूक किया है और वे अब पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

चेहरे पर परशुराम-सा तेज, भीम जैसा फौलादी शरीर, महाकुंभ में नजर आए 7 फीट के मस्कुलर बाबा को देख दीवाने हुए लोग

Tags:

Priyanka Chopra Los Angeles Wildfire

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT