संबंधित खबरें
Viral Video: सांप ने एक झटके में निकाल दी सारी हीरोगीरी, प्राइवेट पार्ट को बनाया निशाना, छुड़ाने के लिए बिलखता रहा लड़का
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खौफ में दुनिया भर के गेंदबाज, संन्यास छोड़ फिर से क्रिकेट के मैदान उतरेगा यह धाकड़ बल्लेबाज
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में एक घुसपैठिए ने उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला कर दिया था। जिसके 6 दिन बाद उन्हें मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि, अभिनेता इतनी जल्दी फिट कैसे हो गए इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं, उनकी फिटनेस पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने गंभीर टिप्पणी की है। निरुपम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इस मामले को उठाते हुए पूछा कि पांच दिन बाद सैफ अली खान इतने फिट कैसे हो सकते हैं, जबकि उनका ऑपरेशन छह घंटे तक चला था और चाकू उनकी पीठ में 2.5 इंच तक घुस गया था।
सैफ अली खान पर हमले का मामला 16 जनवरी को सामने आया, जब एक घुसपैठिए ने अभिनेता पर चाकू से हमला किया। हमले के बाद सैफ को गंभीर चोटें आईं, जिनमें दो गहरी चोटें भी शामिल थीं। चाकू का एक टुकड़ा उनकी पीठ में फंसा हुआ था, जिसे बाद में सर्जरी के जरिए निकाला गया। डॉक्टरों के अनुसार, ऑपरेशन लगभग छह घंटे चला और बाद में सैफ को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। हमले के बाद अभिनेता को एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई थी और किसी से मिलने की मनाही की गई थी, ताकि संक्रमण से बचा जा सके। बावजूद इसके, अस्पताल से छुट्टी के समय सैफ ने सामान्य तौर पर चलकर बाहर निकलते हुए अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया, जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे।
संजय निरुपम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सैफ अली खान व्हीलचेयर का उपयोग किए बिना, पुलिस की सुरक्षा के बीच अपने घर की ओर लौट रहे थे। निरुपम ने इस पर सवाल उठाया कि अगर सैफ की पीठ में चाकू 2.5 इंच तक घुस गया था और ऑपरेशन इतनी लंबी प्रक्रिया थी, तो वह सिर्फ पांच दिन में इतनी जल्दी ठीक कैसे हो गए? निरुपम ने लिखा, “डॉक्टरों ने बताया था कि चाकू सैफ की पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था और ऑपरेशन लगातार छह घंटे चला था। सिर्फ पांच दिन में इतना फिट होना, ये किसी चमत्कार से कम नहीं!”
अभिनेता पर हमला करने वाले घुसपैठिए की पहचान बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) के रूप में हुई है, जिसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अभिनेता की मजबूत पकड़ से बचने के लिए उनकी पीठ पर कई बार चाकू से वार किए थे। पुलिस ने बताया कि हमले के बाद घुसपैठिए ने फ्लैट से भागने की कोशिश की और करीब दो घंटे तक इमारत के बगीचे में छिपा रहा। सैफ अली खान को उनकी पत्नी, अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अस्पताल में अपने डिस्चार्ज होने से पहले देखा था। अभिनेता को अब बांद्रा स्थित अपने घर में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है, और उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है।
Saif Ali Khan Security Update : Ronit Roy के बाउंसर्स बाल भी नहीं होने देंगे बांका | India News
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.