संबंधित खबरें
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
संकट में भारतीय टीम! जय शाह लेंगे कड़ा एक्शन, पाकिस्तान की वजह से मचा बवाल
शाकाहारी या मांसाहारी? आखिर क्या है प्रोटीन के राजा की सच्चाई, आइए जानें अंडे का फंडा
विदेश गया पति, पीठ पीछे हसबैंड के दोस्त को घर बुलाकर पत्नी करने लगी…! दिमाग हिलाकर रख देगी आगे की घटना
एक श्लोक में बसा है 100 करोड़ रामायण पढ़ने का फल…जानें श्री राम भद्राचार्य से कैसे करें उस मंत्र का सही उच्चारण?
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attack Case: 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में हुए लूट के प्रयास के दौरान उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। उसी दौरान, सैफ अली खान के ऊपर छह बार चाकू से वार किया गया था, जिसके कारण सैफ खून से लथपथ हो गए थे और बेहोश होने लगे थे। इस कठिन स्थिति में एक ऑटो रिक्शा चालक ने समय रहते उनकी मदद की और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया। इस नेक काम के लिए अब उस ऑटो चालक को सम्मानित किया गया है। हालांकि आज सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वो अपने घर वापस लौट चुके हैं।
ऑटो चालक भजन सिंह राणा उत्तराखंड के निवासी हैं, उन्होंने इस घटना के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि जब वे सैफ अली खान को अस्पताल ले जा रहे थे, तो उन्हें इस बात का कोई ज्ञान नहीं था कि उनके साथ जो घायल व्यक्ति हैं वो एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ एक खून से सना हुआ व्यक्ति देखा और उसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की। उनका कुर्ता पूरी तरह से खून से लाल हो चुका था।”
इस साहसिक कार्य के लिए भजन सिंह राणा को एक संस्था द्वारा 11,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भजन सिंह ने एएनआई से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें पुलिस स्टेशन से बयान के लिए बुलाया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें उस रात केवल सैफ की मदद करने की चिंता थी, न कि पैसों की। भजन सिंह ने कहा, “करीना कपूर या किसी अन्य व्यक्ति ने मुझसे अब तक संपर्क नहीं किया है।”
इससे पहले, पुलिस ने सैफ पर हमले के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है, जो अवैध रूप से भारत में रह रहा था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी से सैफ के घर जाकर क्राइम सीन का पुनर्निर्माण भी कराया था। सैफ अली खान हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘देवरा’ में दिखाई दिए थे, जिसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर उनके सह-कलाकार थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके बावजूद, सैफ के पास ‘रेस 4’ और ‘ज्वेल थीफ’ जैसी आगामी फिल्में हैं, जिनकी दर्शकों को प्रतीक्षा है।
काम में आ रही है दिक्कत, नहीं हो रहा है प्रमोशन…इस तरह करें बजरंगबली को प्रसन्न और बनाये बिगड़े काम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.