संबंधित खबरें
'6,6,6,6, फिर 13 चौके', ICC टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी का 'तूफान', विरोधी टीम के उड़े परखच्चे, बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड
क्या था इस मूछों वाली राजकुमारी की खूबसूरती का राज? जिसके लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि 13 लड़कों ने दे दी थी अपनी जान!
क्यों किसी को जाते समय नही चाहिए टोकना या पीछे से रोकना? क्या कहता है इसपर शास्त्र ज्ञान
ये सफ़ेद से दिखने वाले पत्थर बूढ़े इंसान को भी बना देते है जवान, बस इस तरह कर लें सेवन और सस्ते में पाए पूरा फायदा!
बॉलीवुड का सनातनी प्रेम, अबतक इन 5 सितारों ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, एक तो अपने सारे पाप धोकर बन गई सन्यासी
RG Kar Case: बेटी के कातिल की फांसी की मांग पर माता-पिता का U- Turn, कोर्ट में दिया चौंकाने वाला बयान
India News (इंडिया न्यूज), Saif Ali Khan Attacked With Knife: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी की रात उनके बांद्रा स्थित घर में लुटेरों ने चाकू से 6 बार वार किया है। इस हमले में सैफ को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैफ की पत्नी करीना कपूर खान का घटना के बाद पहला बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है, वहीं सैफ ने भी मीडिया से धैर्य रखने की गुजारिश की है, क्योंकि पुलिस इस मामले की अभी जांच कर रही है।
सैफ अली खान पर लुटेरों ने उनके घर में घुस कर हमला किया है। हमलावर ने सैफ पर धारदार चाकू से छह बार हमला किया, जिसमें सैफ को गले, हाथ और पीठ में गंभीर चोटें आईं। एक घाव सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास लगा है, जिसकी सर्जरी की गई है। लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी के मुताबिक, सैफ के शरीर में कुल छह घाव आये हैं, जिनमें से दो घाव गहरे थे। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि सैफ की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
VIDEO | Bollywood actor Saif Ali Khan was injured after an intruder attacked him with a knife at his residence in Mumbai, police said on Thursday. Visuals from outside Lilavati Hospital, where the actor has been admitted.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/oB74F92McH
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
मुंबई पुलिस ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, हमलावर ने पहले सैफ के घर की नौकरानी से बहस की और जब सैफ बीच-बचाव के लिए आगे आये तो हमलावर ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की छानबीन कर रही है, ताकि हमलावर का पता लगाया जा सके। पुलिस ने सैफ के घर के सभी कर्मचारियों से भी पूछताछ की है और मामले की पूरी तहकीकात कर रही है।
इस घटना के बाद करीना कपूर खान ने अपना पहला बयान जारी कर कहा है कि, “सैफ के हाथ में चोट आई है और उनकी सर्जरी चल रही है, लेकिन बाकी पूरा परिवार ठीक है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें और किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हम सबकी चिंता के लिए धन्यवाद।”
हमले के दौरान सैफ की नौकरानी भी घायल हो गई थी, हालांकि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ के बच्चे और करीना उस समय घर पर मौजूद थे, लेकिन वे दोनों सुरक्षित रहे। हमले के दौरान करीना अपनी बहन और दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं।
सैफ की सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने कहा कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है, लेकिन कुछ घाव गहरे थे, जिनकी वजह से अधिक सावधानी बरती जा रही है। सैफ के स्वास्थ्य को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही वे ठीक हो जाएंगे।
पुलिस ने यह भी जांचना शुरू किया है कि क्या हमले का मकसद सिर्फ लूटपाट था या इसके पीछे कोई और कारण था। इस समय तक पुलिस की जांच में किसी ठोस कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन मामले की जांच तेजी से जारी है। इस घटना ने न केवल सैफ अली खान और उनके परिवार को प्रभावित किया है, बल्कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच भी चिंता का विषय बन गया है।
पति सैफ अली खान पर हमले के वक्त अय्याशी कर रहीं थीं करीना, वायरल फोटो से खुल गया राज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.