होम / लेटेस्ट खबरें / ‘मुसलमानों इसे पहचान लो…’, संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने वाले वकील को दी गई धमकी, सुनकर खौल उठा सनातनियों का खून

‘मुसलमानों इसे पहचान लो…’, संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने वाले वकील को दी गई धमकी, सुनकर खौल उठा सनातनियों का खून

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : December 11, 2024, 4:17 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

‘मुसलमानों इसे पहचान लो…’, संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने वाले वकील को दी गई धमकी, सुनकर खौल उठा सनातनियों का खून

Vishnu Shankar Jain (विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी)

India News (इंडिया न्यूज), Vishnu Shankar Jain: सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल करने और भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले में अधिवक्ता की ओर से साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, ‘निधि झा बिहार’ के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की गई है, जिसमें अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की फोटो अपलोड कर कहा गया है कि मुसलमान इन्हें पहचान लें, यह व्यक्ति दंगे का मास्टरमाइंड है। इसमें अधिवक्ता को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई है। पोस्ट में मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की गई है। 

विष्णु शंकर जैन ने दर्ज कराई एफआईआर

इस मामले में विष्णु शंकर जैन की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर अप्रत्याशित घटना की आशंका जताई गई है। साथ ही एक्स के हैंडलर के खिलाफ कार्रवाई करने और खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की गुहार लगाई गई है।हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 19 नवंबर को संभल स्थित जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा आठ लोगों की ओर से अधिवक्ता विष्णु जैन ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में पेश किया था।

उसी दिन अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त कर मस्जिद में सर्वे की अनुमति दे दी थी। उसी दिन सर्वे हुआ, लेकिन सर्वे का विरोध कर रही भीड़ बढ़ने और अंधेरा होने के कारण सर्वे का काम रोक दिया गया था। इसके बाद 24 नवंबर को सुबह मस्जिद में फिर से सर्वे की प्रक्रिया शुरू हुई।

वो 3 देश जिनेक दम पर डॉक्टर बना  डिक्टेटर, दुनिया के सबसे खतरनाक तानाशाह का कैसे हुआ पतन ?

आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस

कुछ देर बाद सर्वे को लेकर भीड़ हिंसक हो गई और पथराव, फायरिंग और वाहनों में आगजनी हुई। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घायल हो गए थे। अधिवक्ता विष्णु जैन को भी कड़ी पुलिस सुरक्षा में सर्वे टीम के साथ मस्जिद से बाहर निकाला गया था। इससे पहले भी अधिवक्ता को इस घटना को लेकर फोन पर धमकियां मिली थीं, जिसका ऑडियो वायरल किया गया था। अब फिर से एक्स पर धमकी देकर मुसलमानों को भड़काने की कोशिश की गई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मैसेज पोस्ट करने वाले का पता लगा लिया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर जांच की जा रही है। भड़काऊ पोस्ट करने वाले आरोपी तक पुलिस जल्द पहुंच जाएगी।


समुद्र के रास्ते कुछ बड़ा करने की तैयारी में था बांग्लादेश, इंडियन कोस्ट गार्ड ने मंसूबों पर फेरा पानी, मुंह ताकते रह गए Yunus?

 

Tags:

Vishnu Shankar Jain

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT