होम / लेटेस्ट खबरें / 'मुझे मां ने डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट…', सैफ पर हमले के सवाल पर अपनी शेखी खुद बघारने लगीं उर्वशी रौतेला

'मुझे मां ने डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट…', सैफ पर हमले के सवाल पर अपनी शेखी खुद बघारने लगीं उर्वशी रौतेला

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 18, 2025, 1:26 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'मुझे मां ने डायमंड रोलेक्स घड़ी गिफ्ट…', सैफ पर हमले के सवाल पर अपनी शेखी खुद बघारने लगीं उर्वशी रौतेला

Urvashi Rautela On Saif Ali Khan

India News (इंडिया न्यूज), Urvashi Rautela On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान के साथ जजों हुआ वो आज पुरे देश के सामने हैं। अपने बच्चों को बचाने के लिए वे खुद ही चोरों से जा भिड़े जिसके बाद उन्हें कई जगहें चोटें आईं हैं। इसको लेकर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि पूरा देश ही सकते में है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स घटना पर भारी दुःख जता चुके हैं। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने घटना पर कुछ ऐसा कह दिया है जिसको लेकर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल एक इंटरव्यू में उर्वशी ने सैफ अली खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ। इस घटना के बाद उर्वशी को पछतावा हुआ और उन्होंने सैफ से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी है।

उर्वशी ने ये क्या कह दिया?

उर्वशी ने एक इंटरव्यू के दौरान सैफ के बारे में बात करते हुए कहा था, “मैंने अभी पढ़ा कि वह अब ठीक हो गए हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कितना ज्यादा देखभाल करना पड़ता है।” इसके बाद उर्वशी ने एक असंवेदनशील बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी महंगी घड़ी और उपहारों का जिक्र किया। उर्वशी ने कहा, “मैंने 105 करोड़ रुपये की सक्सेस के बाद अपनी मां से डायमंड की रोलेक्स घड़ी गिफ्ट में ली, और मेरे पिता ने मुझे मिनी वॉच दी। यह गिफ्ट है, लेकिन हम इसे खुले तरीके से नहीं पहन सकते, क्योंकि हमें इनसिक्योरिटी होती है कि कोई हम पर हमला न कर दे।”

‘वो सैफ पर लगातार हमला कर रहा था, मैं…’ करीना ने उस खौफनाक रात के राज से उठाया पर्दा

इंस्टाग्राम पर मांगी माफी

उनका यह बयान लोगों को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा और उर्वशी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। यूजर्स ने उनकी इस हरकत को बेहद असंवेदनशील करार दिया। इसके बाद उर्वशी ने अपनी गलती को समझा और इंस्टाग्राम पर सैफ से माफी मांगते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा। उर्वशी ने लिखा, “प्रिय सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि यह मैसेज आपको ताकत देगा। मुझे बहुत अफसोस है और मैं दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं। अब तक मैं उस स्थिति की गंभीरता से पूरी तरह अनजान थी जिसका आप सामना कर रहे हैं। मुझे शर्म आती है कि मैंने डाकू महाराज और मुझे मिलने वाले गिफ्ट्स के उत्साह में खुद को डूबने दिया, बजाय इसके कि मैं यह स्वीकार करूं और समझूं कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं।”

सैफ से किया वादा

उर्वशी ने आगे कहा, “प्लीज मेरी अज्ञानता और असंवेदनशीलता के लिए मेरी माफी को स्वीकार करें। अब जब मुझे आपके मामले की गंभीरता का पता चला है तो मैं बहुत दुखी हूं और अपना अटूट समर्थन देना चाहती हूं। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में आपकी शालीनता, गरिमा और लचीलापन वास्तव में सराहनीय है और आपकी ताकत के लिए मेरे मन में असीम सम्मान है।” एक्ट्रेस ने अंत में यह भी कहा कि अगर उन्हें सैफ की किसी भी तरह से मदद करने का अवसर मिले, तो वह इसमें संकोच नहीं करेंगी। उन्होंने यह भी वादा किया कि भविष्य में वह हमेशा समझदारी और करुणा के साथ व्यवहार करेंगी और ऐसी गलती नहीं दोहराएंगी।

सैफ पर अटैक करने वालों की 35 टीमों को तलाश, क्या हमले के पीछे किसी आतंकवादी गिरोह का हाथ, कब उठेगा इस राज से पर्दा?

Tags:

Urvashi Rautela On Saif Ali Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT