संबंधित खबरें
गर्म पानी के साथ सिर्फ दो बूंद को मिलाना, मौत को छोड़ हर बिमारी का जड़ से खात्मा कर देगी ये ड्रिंक
HMPV के दस्तक देते ही धड़ाम से गिरा शेयर मार्केट, धूल चाटती नजर आईं बड़ी-बड़ी कंपनियां
नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया! महाकुंभ के बाद हो जाते हैं विलुप्त, सुनसान रात में यात्रा करने का क्या है राज?
शरीर के अंदर फट गया दिल, लिवर के 4 टुकड़े…सामने आई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पढ़कर मुंह को आ जाएगा कलेजा
कलियुग में कहाँ मौजूद हैं महाबली हनुमान, पृथ्वी का वो भाग जहां हर किसी का जाना है मुश्किल, चाहें तो भी नही पहुंच पाएंगे आप!
Salman Khan अपने घर की दीवारों मे लगवा रहे ऐसी चीज, धरे रह जाएंगे लॉरेंस बिश्नोई के अरमान…गोली चलाने वालों का होगा ऐसा हाल
India News (इंडिया न्यूज), Baghpat Viral Video: उत्तरप्रदेश के बागपत जिले के गाधी गांव में बारात के दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, डांस के दौरान ऐसे-ऐसे अश्लील इशारे किए गए कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस वीडियो में अर्द्धनग्न होकर नाचने और महिलाओं को अश्लील इशारे करने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें दूल्हे के चाचा और चचेरे भाई समेत पांच बाराती घायल हो गए। मारपीट के बाद घायल हुए लोगों का सीएचसी में उपचार कराया गया, फिर इसके बाद सीएचसी से 2 घायल लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मामला भड़कने के बाद मीतली गांव निवासी जोगेंद्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी। इस तहरीर में बताया गया कि गुरुवार को उसके भतीजे विशाल की बारात गाधी गांव गई थी। बारात निकली तो बारातियों ने डांस करना शुरू कर दिया। तभी बारात में गए गांव के कुछ युवकों ने गांव की लड़कियों और महिलाओं की तरफ अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए। फिर इसके बाद बारात में गए कुछ ग्रामीणों ने इसका जोरदार तरीके से विरोध किया। इसके बाद अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज की गई। हंगामा बढ़ने पर भीड़ जमा हो गई और अश्लील इशारे करने वाले युवकों को बारात से वापस भेज दिया गया।
Battle of Baghpat ke baad…..A Marriage/Baraat in Baghpat https://t.co/hsl2b3BQUV pic.twitter.com/A3tuaXydcx
— Raajeev Chopra (@Raajeev_Chopra) November 29, 2024
वायरल हो गए इस वीडियो को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि, जब गांव के युवकों को डांस करने से मना किया गया तो उस युवकों ने फोन करके गांव में और 10-15 युवकों को बुला लिया। फिर उसके बाद युवकों ने मारपीट करनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, बारात में आकर उस युवकों ने लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दूल्हे के चाचा जोगेंद्र, चचेरे भाई विपिन, अंकित, आदित्य, अश्वनी को घायल कर दिया। दूल्हे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने के बाद हमलावर धमकी देते हुए भाग खड़े हो गए। फिर इसके बाद पुलिस ने घायलों का सीएचसी में उपचार कराया। इस पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस मामले पर तहरीर दी गई, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.