संबंधित खबरें
4 साल में पत्नी को नहीं मिला वो सुख, जब विरोध किया तो दोनों के साथ सोने लगी भाभी, पति की सच्चाई जान पैरों तले खिसक गई जमीन
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
शादी के दौरान महिलाओं के बीच घुसकर दूल्हे के दोस्त ने कर दी ऐसी घिनौनी हरकत, सुनकर शर्म से झुक जाएगा सिर
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
India News (इंडिया न्यूज), Treasure hunt Viral Video : पहले जमाने में राजा-महाराजा लोग सोने-चांदी को बांकियों से छुपाने के लिए जमीन के अंदर गाढ़ देते थे। आज भी दुनिया भर में कई प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरों को इसी तरह खोजा जा रहा है। भारत में भी अलग-अलग हिस्सों में आर्कियोलॉजिस्ट की टीम अक्सर जमीन की खुदाई करती रहती है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां पर एक शख्स को खुदाई करते समय जमीन से खजाना मिल जाता है। इसके बाद उस शख्स की किस्मत चमक जाती है।
‘Treasure hunt’ के कैप्शन के साथ वायरल वीडियो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो उसमें एक शख्स छोटी सी कन्नी लेकर जमीन में खुदाई कर रहा है। इसी दौरान उसे वहां पर एक घड़ा मिल जाता है। देखने पर घड़ा काफी पुराना दिखाई दे रहा है। मिट्टी में धसे होने की वजह से शख्स को उसे निकालने में काफी मेहनत करनी पढ़ी। लेकिन उसने हार नहीं मानी। ये सब कुछ उस शख्स के हेलमेट में लगे गोप्रो कैमरे में केद हो गया। इकसे बाद जैसे ही शख्स ने घड़ा बाहर निकाला वैसे ही उसे घड़े के अंदर प्राचीन समय के सिक्के दिखाई देने लगते हैं।सिक्कों के अलावा और चीजें वीडियो में देखी जा सकती है।
View this post on Instagram
लाखों लोग देख चुकें हैं वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gooldseeker ने शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 2 लाख के करीब यूजर देख चुके हैं। वहीं खजाने की वजह से वीडियो जमकर शेयर और लाइक किया जा रहा है। इसके अलावा लोग जमकर वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये वीडियो कहा का है। वहीं जो सिक्के उस शख्स को मिले हैं, वो ओरिजिनल है भी कि नहीं इस को लेकर भी विश्वास करना मुश्किल है।
जहां एक तरफ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यूजर इस वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं। यूजर कई सारे कमेंट कर रहे हैं। कोई यूजर लिख रहा है कि ‘जो घड़ा तुम्हे मिला है, उसे मैंने पिछले साल ही बनाया था’। वहीं कोई यूजर इस पूरे वीडियो को ही फेक बता रहा है। @gooldseeker के अकाउंट को आप देखेंगे तो उसमें और भी कई सारे ऐसे वीडियो अपलोड किए गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.