संबंधित खबरें
Today Horoscope: इस 1 राशि को मिलेगी कल बड़ी ख़ुशी तो वही 1 जातक की किस्मत से छिनेगा माता-पिता का प्यार, जानें आज का राशिफल!
भारत के इस महानगर में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, अगर पता चल गई वजह, तो उड़ जाएंगे होश
जहां भी जाएं मिल देखते ही लीजियेगा तोड़, मात्र 24 घंटे में ये एक फूल कर देगा आपको मालामाल, पलट कर रख देगा आपकी दुनिया
क्या आपके भी हाथों पर बनती है ऐसी रेखाएं? हमेशा पति-पत्नी के रिश्ते की दुश्मन होती है ये रेखा, तबाह करके छोड़ती है संसार
Yuzvendra Dhanashree: धनश्री के प्यार में चहल ने कर दिया था कुछ ऐसा काम, हर क्रिकेटर के बस की बात नहीं
Viral Video: पुलिस ने पहले बचाई जान, फिर कर डाली सुताई, मरने गए शख्स को हुआ जिंदा रहने पर अफसोस
India News (इंडिया न्यूज), Agra : उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर रील बनाते हुए एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। असल में रील बनाते समय युवक स्लो मोशन में किसी गाने पर डांस कर रहा था। इस दौरान उसने गैलरी में लगे लोहे के जाल को उठा लिया और असंतुलित हो गया। असंतुलित होने के कारण युवक नीचे गिर गया और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। गर्दन कटते ही युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो 35 सेकंड का है, जिसमें 5 युवक नजर आ रहे हैं। दो युवक जमीन पर बैठे हैं। एक युवक दुकान का शटर खोलने की तैयारी कर रहा है, जबकि दूसरा युवक वहीं खड़ा होकर डांस कर रहा है। संतुलन बिगड़ने पर नीचे गिर गया वीडियो से लग रहा है कि युवक रील बनवा रहा है।
आगरा में मौत की रील का लाइव वीडियो आया सामने. कोतवाली क्षेत्र का मामला. @agrapolice pic.twitter.com/xOCefy7I4P
— Himanshu Tripathi (@thimanshut) October 19, 2024
इस दौरान वह डांस करते हुए स्लो मोशन में आता है और नीचे से लोहे के जाल को उठाता है, इसके बाद उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो नीचे गिर जाता है। वहां मौजूद सभी युवक उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। तब तक युवक का सिर जाल में फंस जाता है और धड़ से अलग हो जाता है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद नीचे की पूरी मंजिल खून से लथपथ थी।
जानकारी के मुताबिक, सभी युवक शनिवार सुबह करीब 10 बजे दुकान खोलने आए थे। मृतक युवक का नाम आसिफ (20) बताया जा रहा है और उसके पिता का नाम सलीम है। वह आबाद नगर थाना ताजगंज क्षेत्र का रहने वाला था। आसिफ नमक की मंडी स्थित सराफा बाजार में ज्वैलर्स की दुकान पर काम करता था।
एसीपी कोतवाली आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि थाने पर सूचना मिली थी कि जौहरी बाजार में काम करने वाला आसिफ नाम का युवक सुबह करीब 10 बजे चौथी मंजिल की ग्रिल से फिसलकर तीसरी मंजिल पर गिर गया। उसका मालिक उसे तुरंत अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही युवक के परिजन आ गए और उसका शव ले गए। इस संबंध में अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.