संबंधित खबरें
Panipuri Vendor Gets GST Notice: एक पानीपुरी वाले की जबरदस्त कमाई, कि GST विभाग ने भेज डाला 40 लाख का नोटिस, जानें रोज का गल्ला?
शादी के बाद खत्म हो जाता है, पिता की संपत्ति पर बेटी अधिकार? जानें क्या कहता है कानून
आसान हुआ तरीका अब घर बैठे प्रधानमंत्री तक भेज सकते हैं अपनी शिकायता आप, जानें पूरी प्रक्रिया और जानकारी!
क्यो हिलती है धरती, क्या होता है भूकंप आने का कारण…कैसे ले लेता है ये एक तबाही का रूप?
पाकिस्तान संग टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत? इस देश में होंगे मुकाबले, जानें किसने दिया प्रपोजल
नास्त्रेदमस ने की 2025 के लिए दिल दहला देने वाली ये 5 भविष्यवाणियां, ये संकेत दे रहे हैं सच होने की गवाही
India News (इंडिया न्यूज), Yuvraj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेट स्टार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान एक बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ जुड़े दिलचस्प और मजेदार किस्से को साझा किया। यह किस्सा 2007 में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से जुड़ा है, जिसमें भारतीय टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया था। इस दौरान, युवराज सिंह का व्यक्तिगत प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, और वह मानसिक दबाव महसूस कर रहे थे।
Yuvraj Singh shares story about his date with an actress in Australia.
Guess who? 😉
📺 Club Prairie Fire YT pic.twitter.com/jZKoDF499V
— Ajay AJ (@AjayTweets07) September 26, 2024
पॉडकास्ट पर युवराज ने बताया कि वह उस वक्त एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट कर रहे थे, जो अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही थीं। युवराज ने कहा कि वह उस दौर में अपने क्रिकेट करियर में बहुत दबाव महसूस कर रहे थे, और क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने अभिनेत्री से मिलने से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने की बात कही थी। हालांकि, अभिनेत्री ने उनकी बातों का नकारते हुए, कैनबरा तक उनके साथ गईं। युवराज ने बताया कि अभिनेत्री के साथ उनकी मुलाकात तब हुई जब वह करियर के कठिन दौर से गुजर रहे थे और उनके लिए क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना बेहद जरूरी था। उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कहा था कि मैं इस समय क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं और हमें कुछ समय के लिए नहीं मिलना चाहिए। लेकिन वह फिर बस में मेरे साथ कैनबरा गईं थीं।”
‘हॉकी इंडिया लीग मेरे दिल के बहुत करीब है’: FIH अध्यक्ष दातो तैयब इकरम
युवराज ने आगे कहा कि उस दौर में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था और वह मानसिक रूप से तनाव में थे। एक दिन, जब वह कैनबरा से एडिलेड जा रहे थे, उन्होंने देखा कि उनके जूते गायब हैं। युवराज ने बताया कि, “मैंने देखा कि मेरे जूते नहीं हैं। मैंने अभिनेत्री से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने तुम्हारे जूते सूटकेस में पैक कर दिए हैं।” इसके बाद युवराज ने अभिनेत्री से कहा, ‘तो अब मैं क्या पहनूं? तब अभिनेत्री ने उन्हें अपने पिंक स्लिप-ऑन जूते पहनने को कहा था। युवराज ने हंसते हुए कहा, “मैं पिंक स्लिप-ऑन पहन कर टीम बस में चढ़ा। मुझे पहले तो थोड़ा अजीब लगा, लेकिन मैंने बैग से अपने जूतों को छिपाने की कोशिश की। जब टीम बस में चढ़ा, तो साथी खिलाड़ियों ने देखा और मुझे ताली बजाकर सराहा। मुझे एयरपोर्ट पर भी वही जूते पहनने पड़े, तब तक मैंने फ्लिप-फ्लॉप नहीं खरीदे थे।”
इस किस्से को सुनाते हुए युवराज सिंह ने कहा कि वह उस समय वह बहुत हंस रहे थे, उन्होंने यह भी बताया कि, वे कभी नहीं भूल सकते कि उस समय उन्होंने जो पिंक जूते पहने थे, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को खूब हसांया था। भले ही युवराज ने उस मशहूर अभिनेत्री का नाम नहीं बताया है लेकिन उड़ रही अफवाहों के मुताबिक, युवराज उस समय दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे, इससे ऐसा ही माना जा रहा है कि, युवराज ने दीपिका के साथ हुआ यह किस्सा शेयर किया है।
युवराज सिंह का नाम भारतीय क्रिकेट जगत में सबसे बड़े और चर्चित खिलाड़ियों में लिया जाता है। उनका नाम किम शर्मा, दीपिका पादुकोण और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों के साथ जुड़ा था, लेकिन साल 2016 में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से शादी की। वर्तमान में दोनों के दो बच्चे हैं और उनका परिवार खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रहा है। यह किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस इस मजेदार वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.