होम / Cryptocurrency पर बने ठोस नीति

Cryptocurrency पर बने ठोस नीति

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : November 17, 2021, 3:00 pm IST
ADVERTISEMENT
Cryptocurrency पर बने ठोस नीति

Cryptocurrency

Cryptocurrency

बीते दिनों क्रिप्टोकरेंसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान देकर क्रिप्टो की दुनिया में तहलका मचा दिया। यही नही अब केंद्र सरकार क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ एक व्यापक विधेयक पेश करने के लिए मसौदा भी तैयार कर लिया जिसे संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा। क्रिप्टोकरेंसी को लेकर वित्त संबंधी स्थाई समिति बनाकर हर पहलू पर विचार करेगी। बीते सोमवार क्रिप्टो के बढ़ते व्यापार व उससे उत्पन्न चुनौतियों व संभावनाओं पर प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित बैठक में भाजपा सांसद व पूर्व वित्त मंत्री जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज,ब्लाकचेन व क्रिप्टो चलाने वाली कंपनियों के संगठनों के अलावा व्यापारिक समूहों व अन्य पक्षकारों के साथ गहनता के साथ चर्चा की। लेकिन सरकार की ओर से अभी कोई संतुष्टि भरा उत्तर नही मिला।

क्रिप्टो के सभी पैरोकारों ने एक ही स्वर में कहा कि क्रिप्टो करेंसी को अब कानूनी नियमन में लाने का समय आ गया है। क्रिप्टो की विपक्ष में यह बात कही गई कि क्रिप्टो एक्सचेंज को पोंजी स्कीम के तहत काम नही करना चाहिए,चूंकि मोटी कमाई के लालच में पूरी रकम डूब जाती है जिस पर पीड़ित कहीं कोई शिकायत नही कर सकता और यह किसी भी रूप से प्रमाणित नही हैं। इसके अलावा संचालको व कंपनियों को इस तरह विज्ञापन नही देने चाहिए जिससे बहुत कम समय में अधिक कमाई दर्शाई गई हो और निवेशक ललचाकर अपनी सारी पूंजी इसमें निवेश कर दें और वह डूब जाए तो कौन जिम्मेदार होगा। यह एक तरह का सट्टा भी माना जा सकता है।

यदि मौटे तौर पर सोचा जाए तो क्रिप्टो करेंसी विस्तार इतना हो चुका है कि इसे प्रतिबंध करने में कई समस्याएं आ सकती हैं चूंकि अभी तों इंटरनेट का ही नियमन नही हो पाया है तो क्रिप्टो का नियमन इतनी जल्दी कैसे संभव है। लेकिन इसको लेकर इस तरह ही स्पष्टता होनी चाहिए कि वास्तविक मुद्रा और क्रिप्टो का मिलान हो चूंकि बीते दिनों सप्ताह आरबीआई गवर्नर डा. शक्तिकांत दास ने क्रिप्टो के बढते प्रसार व प्रचार पर चिंता जताई थी। हाल ही में क्रिप्टो के बढ़ते प्रचलन पर दास ने ही सरकार का ध्यान इस ओर केंद्रित कहा था जिसके बाद गवर्नर,वित्त मंत्रालय और गृह मंत्रालय के बीच एक अहम बैठक हो चुकी है जिसमें क्रिप्टो को लेकर एक बुनियादी खाका बनाया चुका है।

Cryptocurrency करीब चार-पांच वर्षों पहले तक यह एक वर्ग तक ही सीमित थी लेकिन पिछले कुछ दिनों इसके हर सोशल माध्यम पर इतने विज्ञापन आने लगे कि मानो यह हमारे देश में वैध हो। पाठकों को बता दिया जाए कि हमारे देश में जितनी भी क्रिप्टो करेंसी हैं वो सभी पूर्ण रुप से अवैध है। क्रिप्टो करेंसी में सबसे बडी करेंसी बिटकॉइन है जो पूरे विश्व में अपना प्रभाव रखती है। बिटकॉइन हमारे देश में लगभग पांच-छ साल से सक्रियता में हैं लेकिन इसकी शुरुआत 3 जनवरी 2009 में हुई थी और यह एक विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा है अर्थात इस कैश में परिवर्तित नही किया जा सकता।

बिटकॉइन शुरुआत जापान के सतोषी नाकामोतो नामक इंजीनियर ने की थी। प्रारंभिकता में निवेशकों ने इसे ज्यादा गंभीरता से नही लिया था लेकिन आज के जमाने में यह सबसे ज्यादा महंगी क्रिप्टो करेंसी है। बीते दशक भर में लगभग 900 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी बाजार में उपलब्ध है। इसके काम करने का तरीका पीयर-टू-पीयर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है। क्रिप्टोग्राफी की मदद से क्रिप्टोकरेंसी बनती हैं।

इसको माइनिंग भी कहा जाता है और यह सॉफ्टवेयर से बनती है। यह करेंसी डिजिटल वॉलेट में सेव व स्टोर हो जाती है जिसे क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट कहते हैं। इसमें अकाउंट बनने के बाद यदि यूजर भूल जाता है तो इसको किसी भी तकनीकी से रिकवर नही किया जा सकता। इस घटना का एक बहुत बडा उदाहरण है कि एक बार एक व्यक्ति के करोडो रुपये के सात हजार से भी ज्यादा क्वाइन थे और वह भूल गया और वह तमाम कोशिशों के बाद भी उन्हें प्राप्त नही कर सका। हालांकि ऐसे तमाम उदाहरण है लेकिन यह सबसे अब तक का सबसे बडा है।

सरकार ने पहले भी इस करेंसी के खिलाफ अपने तेवर सख्त किये हैं लेकिन अभी तक भी कोई कानूनी एक्शन नही लिया गया। भारत में इसकी शुरु मात्र बीस हजार रुपये से हुई थी व बहुत ही कम समय में यह लगभग पैंतालीस लाख रुपये तक पहुंच गया था। पूरी दुनिया में इसको लेकर हाहाकार मच गया था। आज लोग गोल्ड व प्रॉपर्टी में ज्यादा बेहतर व सुरक्षित बिटकॉइन को समझते हैं। दो वर्ष पहले तक लोग इसको लेकर पांच सितारा होटलों में इसको लेकर सेमिनार कर लगाते थे लेकिन कभी इसको खुले तौर पर नही बेचा जाता था चूंकि अवैध होने के कारण लोगों में डर भी था। लेकिन पिछले कुछ समय से इसके विज्ञापन हर सोशल माध्यम पर दिखने लगे। एक बार को तो ऐसा लगा कि यह भारत वैध हो गया हो लेकिन बीते सप्ताह से प्रधानमंत्री ने इस पर बयान देकर तख्ता पलट कर दिया।

बिटकॉइन के प्रचलन के बाद आज दुनियाभर में तमाम तरह की क्रिप्टो करेंसी आ चुकी। एक बहुत बडे वर्ग ने इस ओर निवेश करना शुरु कर दिया। क्रिप्टो करेंसी की विशेषता यह है कि इसको लेने की शुरुआत मात्र सौ रुपये से भी शुरु की जा सकती है और अधिकतम सीमा का कोई अंत नही हैं। इसके अलावा इसमें निवेश किया गया पैसा सरकार की निगाह में भी नही आता। क्रिप्टो करेंसी को खरीदते व बेचते समय कोई टैक्स नही लगता। देसी भाषा में समझे तो आपका अकाउंट आसमान में खुल जाता है जिसका एक यूनिक क्रमांक होता है और उसको संचालित करते हुए आप करेंसी की खरीद-फरोख्त कर सकते हो।

कुछ लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी की एक व्यापार के रूप में स्थापित कर लिया इसके अलावा जिस तरह कॉल सेंटरों द्वारा किसी प्रोडक्ट को बेचा व खरीदा जाता है,ठीक उस ही तरह इसको लेकर भी खरीद-फरोख्त की जाती है। क्रिप्टो करेंसी बेचने वाले आप सबसे इस तरह की बात करेंगे कि इस करेंसी का भविष्य बहुत अच्छा है और इसमें निवेश करने से आप किसी टैक्स के दायरे में नही आओगे। स्पष्ट शब्दों में समझा जाए तो इसको काला धन भी कह सकते हैं। दशकभर पहले कुछ लोग इसको पॉजिटिव खबर छपवाने व दिखाने के लिए मीडिया संस्थानों के चक्कर काटते थे। उनका एक ही उद्देश्य था कि क्रिप्टो करेंसी को हिंदुस्तान में स्थापित करना जिसमें वह बहुत हद तक कामयाब भी हो गए। हालांकि तकनीकी दृष्टिकोण से समझा जाए तो यह भारत के परिवेश में सुरक्षित नही हैं।

यदि सरकार ने इस बार इसको लेकर हुंकार भरी है तो इस बार क्रिप्टो का कोई स्थाई समाधान निकाले चूंकि इसमें लोगों ने इतना निवेश कर दिया कि यह हमारे तंत्र की गले की हड्डी न बन जाए। यदि इस बार इसका समाधान नही निकला तो इसका व्यापार व बढ़ावा देने वालों की बात सच हो जाएगी कि इसमें शासन-प्रशासन दखल नही दे सकता।

Cryptocurrency

योगेश कुमार सोनी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Indira Gandhi की परछाई था ये शख्स…’नो इफ नो बट’ के बिना मानती थी जिसकी हर बात, आज हर कहानी में होता है इनका जिक्र, जानें नाम?
Indira Gandhi की परछाई था ये शख्स…’नो इफ नो बट’ के बिना मानती थी जिसकी हर बात, आज हर कहानी में होता है इनका जिक्र, जानें नाम?
जामिया हमदर्द से ग्रेजुएशन कर रहे 2 छात्रों की दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर मौत
जामिया हमदर्द से ग्रेजुएशन कर रहे 2 छात्रों की दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर मौत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की 24 से 30 नवम्बर तक ब्रिटेन और जर्मनी की विदेश यात्रा, औद्योगिक क्षेत्र में सहयोग की तलाश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की 24 से 30 नवम्बर तक ब्रिटेन और जर्मनी की विदेश यात्रा, औद्योगिक क्षेत्र में सहयोग की तलाश
मोतिहारी SP का एक्शन मोड ऑन! शादियों में अश्लीलता फैलाने या फायरिंग करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई
मोतिहारी SP का एक्शन मोड ऑन! शादियों में अश्लीलता फैलाने या फायरिंग करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई
यहां अनजान मर्दों से संभोग करती हैं आदिवासी महिलाएं, आखिर क्यों पुरुष देते हैं बीवियों को इजाजत, इस परंपरा को जान आप पकड़ से सर!
यहां अनजान मर्दों से संभोग करती हैं आदिवासी महिलाएं, आखिर क्यों पुरुष देते हैं बीवियों को इजाजत, इस परंपरा को जान आप पकड़ से सर!
दरभंगा के DMCH में बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में छूटा टेट्रा
दरभंगा के DMCH में बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में छूटा टेट्रा
नई कहानी के साथ कांतारा 2 का रिलीज हुआ टीजर, ऋषभ शेट्टी का रौद्र अवतार देख आप भी रह जाएंगे हैरान!
नई कहानी के साथ कांतारा 2 का रिलीज हुआ टीजर, ऋषभ शेट्टी का रौद्र अवतार देख आप भी रह जाएंगे हैरान!
Bihar AQI: सांस लेना अब हो रहा मुश्किल! गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, राजधानी आई रेड जोन में
Bihar AQI: सांस लेना अब हो रहा मुश्किल! गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI, राजधानी आई रेड जोन में
अब इस नाम से जाना जाएगा अजमेर का ‘खादिम’ होटल, टूरिज्‍म डिपार्टमेंट ने आदेश किया जारी
अब इस नाम से जाना जाएगा अजमेर का ‘खादिम’ होटल, टूरिज्‍म डिपार्टमेंट ने आदेश किया जारी
घने कोहरे की मार से जनजीवन प्रभावित, दिल्ली में 1000 के पार हुआ AQI
घने कोहरे की मार से जनजीवन प्रभावित, दिल्ली में 1000 के पार हुआ AQI
जेठालाल को अपने ही शो के प्रोड्यूसर पर आया गुस्सा पकड़ लिया कॉलर, जमकर हुई कूट-कुटई, मामला जानकर सदमे में फेंस
जेठालाल को अपने ही शो के प्रोड्यूसर पर आया गुस्सा पकड़ लिया कॉलर, जमकर हुई कूट-कुटई, मामला जानकर सदमे में फेंस
ADVERTISEMENT