संबंधित खबरें
रात को बस इतनी देर डुबों लें पानी मे अपने पैर…मधुमय किडनी समेत पूरी 36 बीमारियों का सफाया कर देगा आपका ये काम, जानें सही तरीका!
तेजी से घटाता है वजन जापान के ये चावल…दिखता है मामूली चावल जैसा लेकिन 25 किलों तक कर देता है वेटलॉस?
दुनिया का ऐसा खाना जो है जहर बराबर…जान का दुश्मन ये फ़ूड कहीं आपके किचन में भी तो नहीं रहा पक?
सुबह कर ले भीगी हुई इस ब्राउन चीज का सेवन, 15 दिन में हड्डियों की समस्या से लेकर चेहरे पर दानों तक हर एक परेशानी से दिलाएगा निजात!
जिसकी आंख से किसी की मौत पर भी नहीं निकला कभी एक आंसू, वही मुग़ल बादशाह बाबर क्यों एक खरबूजा देख पड़ा था रो?
सर्दी में भी हाथ-पैर हो रहे हैं काले, अपनाएं ये रामबाण उपाय
India News (इंडिया न्यूज़), Skin Care For Marriage, दिल्ली: शादी हर लड़की की ज़िन्दगी का वो दिन होता है , जिस दिन वो सबसे सूंदर , सबसे जवां और सबसे अलग दिखना चाहती है। शादी वाले दिन तोह मकूप के कमाल से औरतें खूबसूरत दिखती ही hai।, पर शादी के बाद की जो नयी शुरुआत होती है , उसके बाद भी सूंदर दिखना हर लड़की का ख्वाब होता है। पर रोज़ रोज़ हैवी मेकअप करना मुश्किल है और साथ ही साथ इसके नुक्सान स्किन पर बोहोत जल्द दिखने भी लगते हैं। अगर आप मेकअप कर रही हैं तो यह नॉन कॉमेडोजेनिक और ऑयल फ्री होना चाहिए। मेकअप करने के बाद उसे सही तरीके से निकालें और नियमित रूप से अपने चेहरे को पानी से धो लें।
शादी के शुरुआत के दिनों में , आम तौर पर ,महिलाएं अपने ऊपर ज्यादा समय देती हैं। हैवी मेकअप , खान पीन में अनियमितता और कॉकटेल पार्टीज , स्किन को ड्राई बनाने का काम करते हैं। इसीलिए अपने स्किन को मॉइस्चरज़ेड रखने के लिए समय समय पर पानी पीते रहना चाइये , साथ ही साथ मॉइस्चरीज़र का यूज़ करना नहीं भूलना चाहिए।
शादी के दौरान होने वाली भागदौड़ में बैलेंस्ड डाइट लेना मुश्किल हो जाता है। इतनी मिठाइयों को खा लेने के बाद आपके शरीर को नुट्रिशन की जरुरत होती है , ऐसे में आपको समय समय से हेअल्थी डाइट लेते रहना चाहिए। अगर कमज़ोरी है तोह डॉक्टर की सलाह पर मलट्टी विटामिन टेबलेट्स भी ले सकती है।
शादी के बाद माहौल बदल जाता है। इस उलझन में लड़कियों की लाइफ काफी बिजी होजाती है। ऐसे में शायद एक्सरसाइज करना आपके लिए संम्भव न हो ,लेकिन आप खुद को एक्टिव रख सकती हैं जैसे खली न बैठ कर , घर पर ही कुछ काम कर लें , जिससे आप एक्टिव बानी रहे। इससे आपके शरीर की एक्टिविटीज सही तरीके से काम करेंगी।
थके होने से , हमारे चेहरे पर थकान दिखने लगती है। आप इससे एक आसान से फॉर्मूले से बच सकती हैं। रेफ्रीजिरेटर में दो टिया बैग्स ठन्डे होने के लिए रख दें , थोड़ी देर बाद इन्हें निकाल कर अपने आँखों पर लगा ले। आँखों की सूजन और थकान को कम् करने के लिए इससे दोहराएं। इस प्रक्रिया से आपकी आँखों को राहत मिलेगी।
मुट्ठी भर चावल लें और ग्राइंडर में उनका पाउडर बना लें। अब एक बड़ा चम्मच चावल का पाउडर ले लीजिये। इसमें दूध मिला कर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मास्क की तरह अपने फेस पर १५ मिनट के लिए लगा लें। इसके बाद , इस मास्क को नार्मल वाटर से धो लें। इसके बाद अपना चेहरा ठन्डे पानी से धो लें। इससे हफ्ते में २-३ बार अपनाने से आपकी स्किन फ्रेश लगेगी और डेड स्किन भी हट जायेंगे।
ये भी पढ़े: सावन में नहीं खाना चाहिए कढ़ी और दही, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.