संबंधित खबरें
सर्दियों इस तरह रखें घुंघराले बालों का ख्याल, नहीं टूटेंगे एक भी बाल, दिखेंगे मुलायम और चमकदार
नींबू में मिलाकर लगाएं ये चीज, डैंड्रफ को बालों से खुरच कर कर देगा बाहर, फायदे जान महंगी शैंपू को करेंगे बाय
शिलाजीत की भी बाप है ये लकड़ी जैसी दिखने वाली देसी चीज, मात्र एक डंडी देती है 10 घोड़ों जितनी ताकत!
क्या आपकी पत्नी में भी दिख रहे है ये 5 बड़े बदलाव, सावधान! बिलकुल न करें इग्नोर कही किसी और पुरुष के साथ तो नहीं बना रही संबंध?
रात को तलवों पर करके सोएं इस चमत्कारी तेल की मालिश, सुबह उठते ही दिखाएगा अपना ऐसा कमाल कि उड़ा देगा आपके होश!
नॉनवेज से भी ज्यादा प्रोटीन, लोहा-लाट बनाना चाहते हैं हड्डियां! इन 5 फूड्स का कर लें सेवन, भरपूर मिलेंगे फायदे
India News (इंडिया न्यूज), Alcohol Meaning: दुनियाभर में कई लोग शराब पीने के शौकीन है। कई देशों में तो लोग ठण्ड से खुद को बचाने के लिए और ज़िंदा रखने के लिए शराब का सेवन करते है। भारत समेत दुनियाभर में शराब को कई अलग नामों से बुलाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है की शराब के लिए अल्कोहल शब्द कहां से आया है और इसका क्या मतलब होता है। चलिए जाने अल्कोहल शब्द का क्या मतलब है और ये कहां से आया है।
दुनियाभर में कई लोग शराब पीने के शौकीन है और इस शौक के लिए वह महंगी से महंगी शराब तक ख़रीदा करते है। शराब की कई किस्में होती है जैसे की व्हिस्की, वाइन, वोडका, जिन, रम, ब्रांडी, बियर इत्यादि अन्य कासी प्रकार के शराब मार्किट में मिलते है और इन सब की कीमत अलग- अलग होती है। इन सभी को एक शब्द में अल्कोहल कहते है। क्या आप जानते है अल्कोहल किससे और किस प्रकार बनता है।
शराब बनाने के लिए गेंहू और जौ जैसे अनाजों का उपयोग होता है। इस ड्रिंक को बनाने के लिए गेंहू और बारली जैसे धानों को फर्मेंट किया जाता है। फर्मेंटेशन के बाद कुछ समय के लिए ओट कास्क में रखा जाता है। इसके अलावा देश में अलग- अलग जगह अलग- अलग तरीकों से शराब बनाया जाता है। जैसे कहीं पे पाकी हुई चावल को सड़ा के बनता है तो कहीं अंगूर से बनाया जाता है। स्थानीय जगह पे बनाने वाले शराबों के नाम भी अलग- अलग होते है। हालाँकि कई बार गलत तरह या नकली शराब पीने से लोगों की मौत भी हुई है।
अब जानते है की अल्कोहल और शराब क्या एक ही होता है? तो जवाब है, नहीं। व्हिस्की, रम, वोडका, बियर, वाइन इत्यादि शराब की अलग- अलग वैरायटी है और इन सब में नशीले पदार्थ की मात्रा भी अलग अलग होती है। अल्कोहल वो नशीला पदार्थ होता है जो इन सब शराब में पाया जाता है। अल्कोहल की मात्रा इन सब में अलग- अलग होती है और सबसे ज्यादा व्हिस्की में पायी जाती है।
Delhi Coaching Basement Incident: आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक गिरफ्तार
अल्कोहल से जूरी कई कहानियां है। लेकिन “अल्कोहल” शब्द असल में अरबी “अल-कुहुल” या “कोहल” से लिया गया है, जो आंख की पलकों को रंगने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक गहरा पाउडर है। इसके अलावा मेरियम वेबस्टर की डिक्शनरी में शराब की अरबी जड़ों की बात की गयी है। शराब जब पहली बार अंग्रेजी में आया था, तो इसका प्रयोग कोहल जैसे पाउडर का वर्णन करने के लिए किया गया था। अरबी के अल कोहल – सुरमा का अतींद्रिय पाउडर है, जिससे पूर्वी लोग अपनी पलकों को सजाने के लिए इस्तेमाल किया करते थे।
Mann ki Baat: इस बार 15 अगस्त को जरूर करें ये काम, पीएम मोदी की जनता से खास अपील
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.