संबंधित खबरें
बुढ़ापे तक रहेगा 'यौन स्टेमिना' भरपूर, जो खा ली ये 5 चीजें…बढ़ती उम्र में शरीर को रखेगा जवां
धरती पर नरक का जीता-जाता चेहरा है ये जेल, जिंदा रहने से ज्यादा मौत की गुहार लगाता है हर कैदी!
रनिंग, स्किपिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, किस एक्सरसाइज से तेजी से घटता है वजन, क्या होता है सही समय और तरीका?
कैंसर-हार्ट की दिक्कत और ना जानें कितनी बिमारियों का खात्मा कर देती है रम, बस आना चाहिए पीने का सही तरीका!
जकड़ गया है गला और छाती? रसोई में पड़ी ये सस्ती देसी चीज मिनटों में करेगी चमत्कार, जानें सेवन का सही तरीका
कपकपाती ठंड में गर्म दूध के साथ इस चीज का कर लिया सेवन, एक ही झटके में फौलाद जितना मजबूत हो जाएगा शरीर
India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Popular Lipstick Shade: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश अंदाज से भी दिल जीत लेती हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम भी इसी लिस्ट में शुमार है। हाल ही में एक्ट्रेस को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसमें एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक था। आलिया भट्ट ने इस खास दिन के लिए अपनी शादी की साड़ी चुनी। इसके साथ ही उन्होंने मेकअप भी कुछ-कुछ वैसा ही किया था। आलिया भट्ट की इन वायरल हुई फोटोज में सबकी निगाहें उनके लिपस्टिक शेड पर अटकीं। अगर आप भी ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर आलिया भट्ट ने किस शेड को कैरी किया है, तो यहां जाने।
आपको बता दें कि अपनी शादी पर आलिया भट्ट ने Charlotte Tilbury की लिपस्टिक यूज की थी। Charlotte Tilbury का Pillow Talk शेड आलिया भट्ट पर खूब जंचा। Charlotte Tilbury की लिपस्टिक को कई लोगों ने खरीदा और अभी भी इसकी बिक्री देखते ही बनती है।
इस लिपस्टिक की खासियत है कि ये आपके लिप्स को लंबे समय तक मुलायम रखेगा। साथ ही आपको इसमें कई खूबसूरत शेड्स भी मिलेंगे। Charlotte Tilbury के Mrs Kisses, Catwalking और Walk Of No Shame शेड्स भी खूब बिकते हैं। इन शेड्स को आप फेस्टिव सीजन के दौरान अलग-अलग मौकों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर इस फेस्टिव सीजन आप भी Pillow Talk लिपस्टिक के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती है तो इसे Amazon पर खरीद सकती हैं। Charlotte Tilbury की Pillow Talk शेड लिपस्टिक की बात करें तो इसकी कीमत 5270 रुपये है। मैट फिनिश वाले इस लिपस्टिक का शेड Beige है। Pillow Talk लिपस्टिक की बिक्री बहुत होती है।
इस शेड की बिक्री इतनी होती है कि कई दफा ऑनलाइन यह आउट-ऑफ स्टॉक भी हो जाता है। इस लिपस्टिक शेड से मिलता जुलता भी प्रोडक्ट Amazon से खरीद सकते है। आप इसमें इन प्रोडक्ट को देख सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.