होम / Amazing Benefits of Curd जानिये दही के 25 चमत्कारिक फायदे

Amazing Benefits of Curd जानिये दही के 25 चमत्कारिक फायदे

India News Editor • LAST UPDATED : December 10, 2021, 4:01 pm IST

नेचुरोपैथ कौशल

Amazing Benefits of Curd : यदि आप दही का प्रयोग करते हैं। तो यह आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। वहीं इसके कुछ फायदे तो आप जानते होगें। लेकिन आज हम आपको इसके 25 फायदे बताएगें।

  •  दही बालों के लिए एक बेहतरीन कंडीशनर है, दही बालों में जड़ से लगायें और 15-20 मिनट लगे रहने दें फिर बाल धुल लें! यह उपाय बालों की रूसी, रूखापन दूर कर बालों को चमकदार और मुलायम बनाता है.!
  •  बालो में अगर रूसी ज्यादा है तो दही में काली मिर्च पाउडर मिलाकर बालों की जड़ो में लगायें, थोड़ी देर लगे रहने के बाद धो लें.!
  • दही में मुल्तानी मिटटी मिलाकर बालों में लगायें! यह शैम्पू का काम करता है साथ ही बालों को झड़ने से भी रोकता है.!
  • दही में बेसन, चन्दन पाउडर और थोडा सा हल्दी मिलकर उबटन चेहरे और शरीर पर लगायें!
    सूखने पर छुड़ा लें!
    आप की त्वचा पर बेहतरीन चमक, निखार और स्निग्धता आएगी.!
  • अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो दही शहद मिलाकर चेहरे पर लगायें! यह उपाय चेहरे के अतिरिक्त तैलीय तत्व को दूर करता है.!

Amazing Benefits of Curd

  • चेहरे पर होने वाले दानो और मुहांसों के उपचार के लिए खट्टी दही का लेप चेहरे पर लगायें सूखने पर धोएं, फायदा होगा!
  • आयुर्वेद के अनुसार गाय के दूध से बनने वाला दही बलवर्धक, शीतल, पौष्टिक, पाचक और कफनाशक होता है.!
  • भैंस के दूध से बनने वाला दही रक्त, पित्त, बल, वीर्यवर्धक, स्निग्ध, कफकारक और भारी होता है.!
  • मख्खन निकाला हुआ दही शीतल, हल्का, भूख बढानेवाला, वातकारक और दस्त रोकने वाला होता है.!
  • दही में कैल्शियम सबसे ज्यादा होता है जोकि हड्डी, दांत, नाखून आदि का विकास और संरक्षण करता है।
  • दही में कैल्शियम के अतिरिक्त विटामिन A, B6, B-12, प्रोटीन, राइबोफ्लेविन पोषक तत्त्व पाए जाते हैं.!
  • दही शरीर में श्वेत-रक्त कणिकाओं (White Blood Corpuscles) की संख्या बढाता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता का तेजी से विकास होता है.!
  • एंटीबायोटिक दवाइयों के सेवन के दुष्प्रभाव से बचने के लिए दही सेवन की सलाह डाक्टर भी देते हैं.!
  • दही पेट के लिए अमृत समान माना गया है! दही आंतों और पेट की गर्मी दूर करता है और पाचन तंत्र को सबल बनाता है.!
  • ह्रदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, गुर्दे की बिमारियों में दही का प्रयोग अच्छा माना गया है!
  • बवासीर के उपचार के लिए छाछ में अजवायन मिला कर पियें, लाभ होगा।
    सर्दी, खांसी और अस्थमा के रोगियों को दही के सेवन से बचना चाहिए।
  • दही के ऊपर का पानी भी फायदेमंद माना जाता है!
    इससे दस्त, कब्ज, पीलिया, दमा के रोगियों को लाभ होता है.!
  • मुह के छालों के उपचार के लिए दिन में 3-4 बार छालों पर दही लगायें.!
  • दही के नुकसानरहित सेवन के लिए दही में काला नमक, सोंठ, पुदीना, जीरा पाउडर मिलाकर खायें।
  • बहुत से लोगों को दूध आसानी से नहीं पचता है, वो लोग दही सेवन से दूध के सभी पोषक तत्वों को प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि दही सुपाच्य होता है.!(Amazing Benefits of Curd)

Amazing Benefits of Curd

  • दही हमेशा ताज़ा ही खाना चाहिए! दही के सेवन से नींद भी बढ़िया आती है.!
  • दही से बहुत से बेहतरीन भोज्य पदार्थ बनते है जैसे लस्सी, छाछ, रायता आदि.!
    दही से बहुत तरह के रायता बनाये जा सकते है जैसे ककड़ी, प्याज, खीरा, टमाटर का रायता, बूंदी का रायता, अनानास का रायता आदि.! इनका सेवन गर्मियों में लू और डीहाईड्रेशन से बचाता है.!
  • जिन लोगों को पेट की परेशानियां जैसे- अपच, कब्ज, गैस बीमारियां घेरे रहती हैं, उनके लिए दही या उससे बनी लस्सी, मट्ठा, छाछ का उपयोग करने से आंतों की गरमी दूर हो जाती है। डाइजेशन अच्छी तरह से होने लगता है और भूख खुलकर लगती है।
  • हड्डियों के लिए, दही में केल्शियम की अच्छी मात्रा होती है, जो के हमारे शरीर के हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है।
    बच्चों को खास कर दही खिलाना चाहिए।
  • हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को रोजाना दही का सेवन करना चाहिए। (Amazing Benefits of Curd)

Read Also : Natural Remedies For Night Sweats In Women महिलाओं को रात में पसीना आने के  कारण और इसका कुदरती उपचार

Connect With Us : Twitter Facebook 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

‘मामी’ ऐश्वर्या और आराध्या को इग्नोर करती दिखीं Navya Naveli Nanda, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल -Indianews
Poonch Attack: पुंछ हमले में चली 200 गोलियां, जानें कैसे आतंकियों ने IAF के काफिले पर किया हमला?-Indianews
‘श्री रामायण कथा’ में ‘माता सीता’ का किरदार निभाएंगी Anjali Arora, साई पल्लवी के लिए कही ये बात -Indianews
Lok Sabha Election: पीएम मोदी आज ओडिशा से भरेंगे हुंकार, दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे भुवनेश्वर-Indianews
अपने साथ की उम्र के एक्टर की माँ का किरदार निभाना चाहती हैं Madhoo! कही ये बात -Indinews
Lok Sabha Election: संदीप सिंह सनी इस सीट से लड़ेगे लोकसभा चुनाव, शिवसेना नेता की हत्या मामले में है जेल में बंद-Indianews
Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल समय-Indianews
ADVERTISEMENT