संबंधित खबरें
रनिंग, स्किपिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, किस एक्सरसाइज से तेजी से घटता है वजन, क्या होता है सही समय और तरीका?
कैंसर-हार्ट की दिक्कत और ना जानें कितनी बिमारियों का खात्मा कर देती है रम, बस आना चाहिए पीने का सही तरीका!
जकड़ गया है गला और छाती? रसोई में पड़ी ये सस्ती देसी चीज मिनटों में करेगी चमत्कार, जानें सेवन का सही तरीका
कपकपाती ठंड में गर्म दूध के साथ इस चीज का कर लिया सेवन, एक ही झटके में फौलाद जितना मजबूत हो जाएगा शरीर
ये था विश्व का सबसे पहला कट्टर हिंदू राजा जिसने किया था एक मुगल राजकुमारी से विवाह
किस उम्र में संबंध बनाना एक कपल के लिए होता है सही, जानें सब कुछ
India News (इंडिया न्यूज़), Vegan Dight आजकल लोग अपनी डाइट और हेल्थ को लेकर काफी सीरियस हो रहे हैं ऐसे में कई लोग वीगन भी बनते जा रहे हैं। बॉलीवुड में भी कई स्टार्स ने वीगन ट्रेंड अपनाया हैं जिसके बाद से तो लोगो में वीगन होने का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया हैं लेकिन क्या ट्रेंड के लिए वीगन बनना सही हैं।
कहीं आप भी तो वीगन सिर्फ इसलिए नही हो रहे क्योंकि आपका फेवरेट स्टार ऐसा कर रहा है अगर ऐसा हैं तो आज हम आपको ऐसा करने की एक बेहद ही बढ़िया वजह दे देंगे जिसके बाद आपको आपके वीगन होने के फैसले पर और भी ज्यादा श्योर कर देगा।
Chirag Paswan: NDA की बैठक खत्म, चिराग पासवान को मिला एक कैबिनेट पद का आश्वासन -India News
सबसे पहले तो लोग वीगन डाइट को वेजिटेरियन डाइट समझकर उससे जोड़ देते हैं जबकि इन दोनों ही बातो में काफी फरक हैं। बता दे कि वेजिटेरियन से एक स्टेप आगे जाते हुए वीगन डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स को भी नहीं खाया जाता है तब जाकर वीगन डाइट पूरी होती हैं। साथ ही इसके अंतर्गत वीगन डाइट को फॉलो करने वाले लोग अंडा और मीट-मछली के अलावा दूध, दही छाछ, पनीर, मक्खन और शहद जैसी चीजों का भी सेवन छोड़ देते हैं। जिसके बाद उनके स्वास्थ्य पर काफी अच्छा असर पड़ता हैं।
एक रिसर्च के मुताबिक सामने भी आया हैं कि वीगन डाइट फॉलो करने से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का लेवल तेज़ी से कम होता नज़र आता हैं। दरअसल, इसकी वजह एनिमल बेस्ड फूड आइटम्स और डेयरी प्रोडक्ट्स को छोड़ना होता हैं जिससे हमारे शरीर में आयल खुद ब खुद कम होना शुरू हो जाता हैं। तो वहीं वीगन डाइट में सिर्फ प्लांट बेस्ड हेल्दी फैट हमारे शरीर में जाता है जोकि काफी अच्छा होता और इसी के ही परिणामस्वरुप हमारा दिल सेहतमंद रहता है।
जी हाँ…! आपने सही सुना इससे हमारा ब्लड प्रेशर बैलेंस होना शुरू हो जाता हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो वीगन डाइट फॉलो करने से शरीस में कोलेस्ट्रॉल का स्तर नियंत्रण में रहता है जिससे ऑटोमेटिकली ब्लड प्रेशर का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। साथ ही किडनी और डायबिटीज के मरीजों के लिए वीगन डाइट का ऑप्शन सबसे अच्छी चॉइस हैं।
.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक शुरू, मीटिंग में ये सभी नेता शामिल
वीगन डाइट फॉलो करने से ना सिर्फ आपके हार्ट हेल्थ अच्छा रहता हैं बल्कि आपको वेट लॉस में भी काफी मदद मिलती है। कई लोग वेट लॉस जर्नी के दौरान इस डाइट प्लान का सहारा लेकर भी अपना वज़न काफी कम कर लेते हैं। दरअसल, वीगन डाइट में शामिल फूड आइटम्स में फैट की मात्रा काफी कम होती है जिससे जल्दी वजन घटाने में हेल्प भी मिलती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.