संबंधित खबरें
शाम को कर दी जो ये भूल तो जिंदगी भर झेलना पड़ेगा दर्द, फायदे से ज्यादा हो सकता है नुकसान!
लटक जाते हैं होंठ दृश्य देख कांप उठेगी रूह! दुनियाभर में मशहूर खूंखार जनजाति की महिलाएं जवान होते ही करती हैं ऐसा दर्दनाक काम
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
घर की सीढ़ियां कैसे पलट देंगी आपकी काया? लोहा-लाट बनेंगी हड्डियां, दिमाग पर होगा ऐसा असर
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
लूज पड़ चुके लिंग में फिर से भर देगा जान किचन में रखा ये देसी मसाला, आज से ही कर दें शुरू और देखें कमाल
India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Pandey Black Look, दिल्ली: अनन्या पांडे जो हाल में ही परिस फैशन वीक में शानदार रैंप वॉक करते हुए देखी गई और सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो भी वायरल हुई। वह अब मुंबई शहर में वापस आ चुकी है। वही आने के कुछ समय बाद ही एक बार फिर अनन्या ने अपने फैशन सेंसेज सभी को हैरान कर दिया है।
बता दे की रिसेंटली अनन्या को लक्मे प्रोडक्ट लॉन्च के दौरान मुंबई में स्पॉट किया गया। जिसमें उन्होंने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था। अनन्या हर बार की तरह इस बार भी अपने फैशन ट्रेंड की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई। चाहे वह साड़ी लुक हो या फिर पैंट सूट अनन्या हमेशा अपनी लुक में खूबसूरती को जरूर जोड़ती है।
View this post on Instagram
बता दे की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्या ने ब्लैक कॉरसेट टॉप और मैक्सी स्कर्ट पहनी हुई है। जो पूरी तरीके से ब्लैक कलर की है। उन्होंने ब्लैक कॉरसेट टॉप को ऑफ शोल्डर रखा साथ ही स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ अपने ड्रेस को फिटेड रखा। वहीं उनकी मैक्सी लेंथ स्कर्ट उनकी बॉडी को काफी खूबसूरती से हैक करे हुए नजर आ रही थी।
वही एसेसरीज की बात करें तो अनन्या ने काफी कम एसेसरीज को स्टाइल किया। उन्होंने गले में डायमंड नेकलेस पहने और हाथों में सिल्वर रिंग को भी पहना। इसके साथ ही वह हाई हील्स में नजर आए। जो ब्लैक कलर की थी। आखिर में उनके मेकअप के बारे में बताएं तो उन्होंने न्यूड आईशैडो, आईलाइनर और लैशेस के साथ अपनी आंखों को सजाया, तो वही ब्लड और मिनिमल पिंक लिपस्टिक के साथ लुक को पूरा किया। Ananya Pandey Black Look
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.