संबंधित खबरें
रात को बस इतनी देर डुबों लें पानी मे अपने पैर…मधुमय किडनी समेत पूरी 36 बीमारियों का सफाया कर देगा आपका ये काम, जानें सही तरीका!
तेजी से घटाता है वजन जापान के ये चावल…दिखता है मामूली चावल जैसा लेकिन 25 किलों तक कर देता है वेटलॉस?
दुनिया का ऐसा खाना जो है जहर बराबर…जान का दुश्मन ये फ़ूड कहीं आपके किचन में भी तो नहीं रहा पक?
सुबह कर ले भीगी हुई इस ब्राउन चीज का सेवन, 15 दिन में हड्डियों की समस्या से लेकर चेहरे पर दानों तक हर एक परेशानी से दिलाएगा निजात!
जिसकी आंख से किसी की मौत पर भी नहीं निकला कभी एक आंसू, वही मुग़ल बादशाह बाबर क्यों एक खरबूजा देख पड़ा था रो?
सर्दी में भी हाथ-पैर हो रहे हैं काले, अपनाएं ये रामबाण उपाय
India News (इंडिया न्यूज़), Ginger For Hair, दिल्ली: हम अदरक को अक्सर चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। साथ ही साथ ये हमारी सेहत क लिए भी काफी फायदेमंद होती है। पर क्या आपको पता है अदरक हमारे बालो के लिए भी बेहद कारगर साबित हो सकता है ? जी हाँ दोस्तों ! सेहत के साथ साथ ये हमारे बालो को भी घने और मजबूत बनता है। तो चलिए जानते हैं आखिर कैसे करें बालो को मजबूत बनाने के लिए अदरक का इस्तेमाल।
अदरक में किलिकॉन नाम का एक यौगिक होता है जो बालों के लिए फायदेमंद होता है.
आपको बता दें की बालो पर अदरक का रास लगाने से आपके बाल स्वस्थ रहते हैं। साथ ही साथ इससे हेरफल की समस्या भी कम होती है। अदरक में मैग्नीशियम और ज़िंक जैसे पौष्टिक तत्त्व होते हैं जो बालो को झड़ने से रोकते है। अगर आपकी समस्या बालो में डैंड्रफ होना है तो अदरक आपके लिए किसी रामबाण से कम् नहीं है। अदरक का सेवन करने से डैंड्रफ का खत्म होता है।
सबसे पहले अदरक और वपयाज़ का रस लेना है। अगर आप चाहती हैं की आपके बाल लम्बेहोजायें , तो आपको अदरक का रास और प्याज का रास मिलकर अपने बालो पर लगाना है।
दो चम्मच अदरक का रस और एक छोटा चम्मच प्याज का रास मिलाना है। अब इसे अपने बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करना है। इसके बाद तकरीबन बीस मिंट बाद बालो को पानी से धो लेना है ।
आप अदरक का पेस्ट तैयार करलें। अब इसमें नारियल का तेल मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को अपने बालों पर लगाएं और दस मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद किसी भी माइल्ड शैम्पू से अपने बालों को धो लें। इस तरह अदरक और नारियल का तेल आपके सर में डैंड्रफ और कई इन्फेक्शन से निजात दिला सकते हैं।
आप अदरक को निम्बू का तेल मिक्स करके उपयोग करें। इसके लिए सबसे पहले आपको एक बड़ा चम्मच अदरक का रास और एक छोटा चम्मचनींबू का तेल लेकर अच्छी तरह मिक्स करलें। अब इस घोल को अपनी बालों की जड़ पर लगाएं और हलके हाथ से मसाज करलें। करीब दस से पंद्रह मिनट बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
ये भी पढे़: ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ का ट्रेलर आया सामने, यूथ के लिए खास है सिरीज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.