India News (इंडिया न्यूज), Bajaj Pulsar N150: लंबे समय के इंतजार के बाद बजाज की नई बाइक लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने अपनी बजाज पल्सर को एक नए अवतार में उतारा है। बजाज ऑटो अपने पल्सर लाइन-अप में काफी सुधार करती हुई नजर आ रही है, कंपनी ने अपने पल्सर N150 मॉडल को मार्केट में लाने की तैयारी कर ली है। जिसे पल्सर P150 से मिलता जुलता देखा जा रहा है। इस लेटेस्ट पल्सर N150 में आपको कई धासूं फीचर्स मिलेगा जो आपको ये बाइक लेने के लिए आकर्षित करेगा। बजाज पल्सर N150 को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, ये बाइक करीब 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। हालांकि आपको बता दें कंपनी की पुरानी पल्सर 150 भी आरको इतना ही माइलेज ही देती है। इस बाइक के फीचर्स से लेकर इंजन और कीमत की पूरी जानकारी देखे सकते हैं।
OEM ने बाइक में सबसे बड़ा बदलाव उसके डिजाइन को लेकर किया है। जैसा कि आपको इसकी जानकारी पहले दिया जा चुका है कि पल्सर N150 का डिजाइन पल्सर एन160 से काफी मिलता जुलता है। इसमें एक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है, जो पल्सर की पुरानी जनरेशन में भी देखने को मिलता है। हालांकि यह देखना अभी बाकी है कि, यह बाइक कितने वेरिएंट में उपलब्ध होगी। लेकिन एक दूसरा-डुअल डिस्क वेरिएंट भी पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
पल्सर N150 में पावर की बात करें तो उसमें 149.68 cc,फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर-FI,एयर-कूल्ड का इंजन दिया गया है जो 14.5 Ps की मैक्सिमम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स पांच-स्पीड यूनिट, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ इसमें 240 mm डिस्क और पीछे 130mm ड्रम है, जो खराब सड़कों पर आसान नेविगेशन दिखाएगी।
साथ ही पल्सर N150 का टायर्स चौड़ा देखने को मिलेगा, इसके अलावा ये बाइक बड़े फ्यूल टैंक के साथ आएगी।
पल्सर N150 में N160 से सात किलो तक कम वजन का मिलता है। कम वजन होने से इसके सिटी कम्यूट में आपको काफी मदद मिलेगी। वहीं लेटेस्ट पल्सर की कीमत की बात करें तो N150 की एक्स-शोरूम कीमत 1,17,677 रुपये ( दिल्ली) में है।
यह भी पढ़ें:-
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…
Today Rashifal of 27 December 2024: 27 दिसंबर 2024 का दिन विशेष रूप से मिथुन,…