ADVERTISEMENT
होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / दिल्ली से 125KM दूर बना है स्वर्ग सा सुंदर किला, बिजी शेड्यूल में परिवार के साथ घूमने का करें प्लान

दिल्ली से 125KM दूर बना है स्वर्ग सा सुंदर किला, बिजी शेड्यूल में परिवार के साथ घूमने का करें प्लान

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 7, 2024, 1:26 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

दिल्ली से 125KM दूर बना है स्वर्ग सा सुंदर किला, बिजी शेड्यूल में परिवार के साथ घूमने का करें प्लान

Neemrana Fort

India News(इंडिया न्यूज), Neemrana Fort: दिल्ली के आसपास घूमने के लिए कई जगहें हैं। जिनमें से एक है नीमराना किला। जो बेहद खूबसूरत है। दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए घूमने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है। अगर आप बिजी शेड्यूल की वजह से दूर और ज्यादा दिनों के लिए यात्रा करने का समय नहीं निकाल पाते हैं, तो दिल्ली के लोगों के लिए यह जगह सबसे अच्छी रहेगी।

  • बिजी शेड्यूल में ये जगह घूमने के लिए बेस्ट
  • इन जगहों पर भी कर सकते है ट्रेवल

कैसा है नीमराना किला?

नीमराना किला सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। यह एक ऐतिहासिक जगह है। जहां आपको शांत वातावरण, छोटे-छोटे गांव और झील जैसे प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। साथ ही यहां आपको कई तरह की एक्टिविटी करने को मिलेंगी। इसके साथ ही अगर आप नीमराना किले में छुट्टियां बिताने जा रहे हैं, तो इसके आसपास की इन जगहों पर जा सकते हैं। नीमराना राजस्थान के राठ के कोटपुतली बहरोड़ में स्थित है। यह दिल्ली से 125 किलोमीटर दूर दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर स्थित है। अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ इस जगह पर घूमने जा रहे हैं, तो आप नीमराना किले के आसपास की इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। Neemrana Fort

हवाई जहाज में ये फल लें जाना होता है सख्त मना, इस कारण से फ्लाइट पर लगा पाबंदी

तिजारा किला

नीमराना के पास ऊंची पहाड़ी पर स्थित तिजारा किला भी आप देख सकते हैं। जिसके चारों ओर छोटी-छोटी पहाड़ियाँ और चारों तरफ हरियाली है। दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग यहाँ घूमने आ सकते हैं। यह एक बेहतरीन हेरिटेज होटल है। यहाँ का नज़ारा बेहद खूबसूरत है और आपको यहाँ शांति से कुछ समय बिताने का मौका मिल सकता है।

लेपर्ड ट्रेल

अरावली पहाड़ियों के पास स्थित लेपर्ड ट्रेल भी घूमने के लिए एकदम सही रहेगा। जिन लोगों को ट्रैकिंग या बाइकिंग पसंद है वे यहाँ जा सकते हैं। लेकिन मानसून के मौसम में इन सभी गतिविधियों को करने से बचना चाहिए। यह 5 किलोमीटर लंबा ट्रेक है। जहाँ आपको शहरों की सड़कों जितना ट्रैफ़िक नहीं मिलेगा और आप अपनी यात्रा का सही से आनंद ले पाएँगे।

Bangladesh में मौजूद 16 भारतीय कंपनियां हाल बेहाल, इस हालत का कर रही सामना

नूह Neemrana Fort

नीमराना किले के पास अरावली पहाड़ियों में स्थित नोह भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहाँ आप हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम, नल्हर महादेव मंदिर और अरावली पहाड़ियों के पास की कई जगहों पर जा सकते हैं। यहाँ आपको प्राचीन इमारतें, किले देखने को मिलेंगे। यहां आपको ऐतिहासिक स्थलों के साथ-साथ प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे।

Viral News इस देश में रोमांस के लिए बनाएं गए होटल, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के अलावा पति-पत्नी भी करते हैं इस्तेमाल

Tags:

India newsIndia News Lifestlyeindianewslatest india newsnews indiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT