होम / Beetroot Face Pack: स्किन केयर रूटीन में शामिल करें चुकंदर का फेस पैक, जाने इसके फायदे

Beetroot Face Pack: स्किन केयर रूटीन में शामिल करें चुकंदर का फेस पैक, जाने इसके फायदे

Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 2, 2023, 10:31 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Beetroot Face Pack: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चुकंदर सेहत के साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसमें आयरन पोटैशियम मैग्नीशियम और मिनरल्स पाए जाते हैं। जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करते हैं। आप इसे स्किन केयर रूटीन में आसानी से शामिल कर सकते हैं चुकंदर का इस्तेमाल कर कई तरह के फेसपैक बना सकते हैं। बता दें कि इसमें मौंजूद हमारी त्वचा को पोषण देने के साथ लम्बे समय तक जवां बनाने में भी मदद करते हैं। इसके अलावा चुकंदर का फेसपैक निखार बढ़ाने से लेकर टैनिंग की समस्या को भी दूर करता है। तो यहां जानिए इससे फेस पैक बनाने की विधि।

नींबू का रस, शहद और चुकंदर का फेसपैक

सबसे पहले ताजे लाल चुकंदर का पेस्ट बनाएं और इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं । अब इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं, करीब15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर साफ कर लें। इससे आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा। अक्सर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आता है।

चुकंदर में मौजूद विटामिन-सी चेहरे की मृत कोशिकाओं को जगाने का काम करती हैं, इसलिए इस फेसपैक को लगाने से चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद मिलती है।

दही और चुकंदर का फेसपैक

चुकंदर को कद्दूकस करके इसके रस को निकाल लें। अब इसमें दही मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने चेहरे,गर्दन और हाथ-पैर पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें। बीस मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धोकर, हाथों से थपथपाकर सुखाएं। इसमें मौजूद नेचुरल ब्लीचिंग का गुण आपके डल पड़े चेहरे की रंगत को निखारता है और टैनिंग की समस्या को कम करता है।

इसके फायदे

  • चुकंदर में मौजूद पोषक तत्वों से आपके स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद मिलती है।
  • इसमें मौजूद बेटासायनीन आपके चेहरे के दाग धब्बों को कम करता है, जिससे चेहरे की रंगत एक समान हो जाती है।
  • इसमें भरपूर मिनरल्स होने की वजह से ये स्किन को डीप हाइड्रेटेड रखता है। जिससे त्वचा निखरती है।
  • यह कील मुंहासे होने से भी रोकता है।

 

Read Also:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Tamil Nadu: पहले दोस्ती फिर नौकरी का झांसा दे किया रेप, प्रेग्नेंट होने के बाद मामला हुआ उजागर- Indianews
‘बेदाग बाहर आऊंगा…’, जेल से बाहर आए JD(S) विधायक HD Revanna अपहरण मामले में किया यह दावा- Indianews
Jaishankar On China: ‘एलएसी पर असामान्य तैनाती’, भारत-चीन गतिरोध पर बोले जयशंकर -India News
CUET UG 2024: दिल्ली में 15 मई को नहीं होगी CUET UG परीक्षा, जानिए अब कब होगा एग्जाम? -India News
Swati Maliwal: कौन हैं बिभव कुमार? जिन पर आप नेता स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप- Indianews
Poll Code Violation: तृणमूल ने चुनाव आयोग का किया रुख किया, बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप- Indianews
London Bus Stop: भारी भीड़ कर रही है बस में चढ़ने की कोशिश, लंदन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल -India News
ADVERTISEMENT