India News (इंडिया न्यूज़), Beetroot Powder For Glowing Skin, दिल्ली: अपने बड़ों से तो हमने बहुत सुना है कि चुकंदर सेहत के लिए और त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। चुकंदर खाने से अंदरुनी शरीर को फायदा होता ही है। उसके साथ ही त्वचा और बालों के लिए भी उसका इस्तेमाल कभी फायदेमंद होता है, लेकिन आजकल की बिजी लाइफ के चलते लोग इसका रोजाना इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे हम आज आपके लिए चुकंदर के फायदेमंद पाउडर के इस्तेमाल को लेकर आए हैं।
कैसे बनाएं चुकंदर का पाउडर
चुकंदर को रोजाना काटना उसे खाना और चेहरे पर पीस के लगाना बहुत मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आजकल की बिजी शेड्यूल को देखते हुए चुकंदर के पाउडर का इस्तेमाल बेहद आसान है। वैसे तो चुकंदर का पाउडर किसी पर किराने की दुकान पर बेहद आसानी से मिल सकता है। लेकिन घर पर पूरी शुद्धता के साथ चुकंदर का पाउडर बनाना बेहद आसान है।
चुकंदर का पाउडर बनाने की विधि
- चुकंदर का पाउडर बनाने के लिए आप कम से कम 1 किलो चुकंदर खरीदे।
- चुकंदर को अच्छी तरह कद्दूकस करें।
- कद्दूकस कर हुए चुकंदर को धूप में या फिर किसी भी गरम चीज की सहायता से सुख ले।
- कद्दूकस किया चुकंदर जब पूरी तरीके से सुख जाए और करार हो जाए तो उसे मिक्सी में पीस ले।
- पीसने के बाद आपका पाउडर तैयार है।
सेहत के लिए कैसे अच्छा है चुकंदर का पाउडर
- सेहत की बात की जाए तो चुकंदर के पाउडर को पानी में या फिर खाने की किसी भी चीज में मिलाकर खाया जा सकता है। आमतौर पर लोग पास्ता खाना बेहद पसंद करते हैं। चुकंदर के पाउडर को अगर पास्ता में थोड़ा सा मिलकर खाया जाए, तो यह सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है।
- इसके साथ ही चुकंदर के पाउडर को पानी में मिलाकर रोजाना सुबह पीने से पाचन साफ रहता है।
- वही चुकंदर के पाउडर का इस्तेमाल शेक बनाने में भी किया जा सकता है। किसी भी तरह के शेक में एक चम्मच चुकंदर के पाउडर को मिलने से इसका फायदा मिलेगा।
त्वचा के लिए कैसे इस्तेमाल होता है चुकंदर का पाउडर
- त्वचा की बात करें तो चुकंदर के पाउडर से हम कई चीजों में अपने चेहरे को निखार सकते हैं।
- चुकंदर के पाउडर से फेस स्क्रब बनाया जा सकता है। जिसमें पाउडर के अंदर थोड़ा एलोवेरा जेल और विटामिन ई की कैप्सूल मिलकर चेहरे पर रगड़ा जाए तो वह स्क्रब का काम करेगा।
- फेस पैक में भी चुकंदर के पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। बस मुल्तानी मिट्टी या फिर बेसन के घोल में चुकंदर के पाउडर को मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है।
- चुकंदर के पाउडर से टैनिंग को भी दूर किया जा सकता है। बस चुकंदर के पाउडर में दूध, शहद और विटामिन ई कैप्सूल मिलकर टैन हुए जगह पर लगाने से ट्रेनिंग भी कम होती है।
बालों के लिए भी इस्तेमाल होता है चुकंदर का पाउडर
बालों की मजबूती के लिए चुकंदर को खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, लेकिन अगर आप अपने लिए हेयर मास्क तैयार करना चाहते हैं। तो इसमें भी चकुंदर के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल शाइनी और मजबूत बने रहेंगे। इसके लिए आप अपनी किसी भी रेगुलर हेयर मास्क में चुकंदर के पाउडर को मिलकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढे़:
- Vicky Relation With Katrina: वाइफ कैटरीना को खुश करना बहुत मुश्किल, विक्की ने खोली दी एक्ट्रेस की पोल
- Assembly Elections 2023: BJP केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग आज, इन राज्यों के उम्मीदवारों के नाम होंगे फाइनल
- यूपी न्यूज़: जब सहारनपुर के पूर्व विधायक बोले- मुसलमानों के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प