ADVERTISEMENT
होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / Benefits of Beetroot: चुकंदर के हैं कई अनोखे फायदें, चेहरा पर आता है ग्लो, ऐसे करें इस्तेंमाल

Benefits of Beetroot: चुकंदर के हैं कई अनोखे फायदें, चेहरा पर आता है ग्लो, ऐसे करें इस्तेंमाल

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 21, 2023, 3:31 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Benefits of Beetroot: चुकंदर के हैं कई अनोखे फायदें, चेहरा पर आता है ग्लो, ऐसे करें इस्तेंमाल

India News (इंडिया न्यूज), Benefits of Beetroot:  हर कोई चाहता है कि उसका स्किन और चेहरा चमकता रहे। खासकर लड़कियां अपने चेहरे पर गुलाबीपन के लिए काई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इससे साइड इफेक्ट का खतरा काफी बढ़ता है। ऐसे में कोशिश यह होती है कि प्राकृतिक और हर्बल उत्पादों से बने ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा किया जाएं।

वहीं इसी को लेकर चुकंदर के छिलके से बना फेस पैक। चुकंदर सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इसका छिलका खूबसूरती को निखार सकता है। इसमें कई सारे गुण पाये जाते हैं। तो चलिए जानते हैं कि चुकंदर से आप चेहरे और स्किन की सुंदरता लाने के क्या-क्या बना सकते हैं।

चुकंदर के छिलका लाता है गुलाबी निखार

बता दें कि, चुकंदर के छिलके से बना फेस पैक चेहरे पर आपका गुलाबी निखार लाता है। जिससे त्वचा को पोषण मिलता है औऱ त्वचा आपकी काफी ज्यादा खिल उठती है। इससे आपके डेड सेल्स तो दूर होते हील है, साथ ही रंगत भी लाती है। इसके लिए सबसे पहले चुकंदर के छिलकों को अच्छी तरह साफ कर लें और फिर एक बर्तन में डालिए और फिर उसमें थोड़ा सा साफ पानी डालकर इनके भीगने के लिए रख दें। कुछ घंटे बाद जब यह अच्छी तरह भीग जाएं तो फिर इसके पानी में थोड़ा सा गुलाब जल, जरा सा नींबू का रस और थोड़ा सा शहद को मिलाकर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज कर लें। फिर कुछ ही देर बाद साफ पानी की मदद से चेहरा को धो लीजिए।

चुकंदर का टोनर

चुकंदर के छिलके को धोकर साफ पानी में कुछ घंटे के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद फिर इसमें थोड़ा सा गुलाब जल को मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में रख दीजिए। आप इसे टोनर की तरह ही रोज इस्तेमाल कर सकती हैं।

दिखते हैं आपके होठ लाल और गुलाबी

लाल चुकंदर आपके होठों में भी रंगत ला सकता है। इसके लिए आपको चुकंदर के छिलके को धोकर मिक्सी में दरदरा की पीस लेना है। फिर इसमें थोड़ी सी चीनी को मिक्स कर दें औऱ फिर थोड़ा सा गुलाब जल मिला दीजिए। अब इससे अपने होठों की मसाज करें। इससे होठों की डेड स्किन बाहर निकल जाती है। जिससे आपके होंठ लाल और गुलाबी दिखने लगते हैं।

ये भी पढ़े-

Tags:

BeetrootFace MaskSkin Careskin care tips

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT