होम / लाइफस्टाइल एंड फैशन / Brain Stroke Diseases: अचानक चक्कर आना आम नही, बल्कि हो सकता है स्ट्रोक का लक्षण, जानें इसके बचाव

Brain Stroke Diseases: अचानक चक्कर आना आम नही, बल्कि हो सकता है स्ट्रोक का लक्षण, जानें इसके बचाव

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : October 18, 2023, 1:39 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Brain Stroke Diseases: अचानक चक्कर आना आम नही, बल्कि हो सकता है स्ट्रोक का लक्षण, जानें इसके बचाव

India News (इंडिया न्यूज़), Brain Stroke Diseases: अगर आपको अचानक से चक्कर जैसी बार- बार समस्या होती है तो आप इसे हल्के में न लें। यह शरीर में स्ट्रोक का लक्षण होता है। स्ट्रोक एक खतरनाक बीमारी होती है, इसमें अगर समय पर मरीज को ट्रीटमेंट न मिले तो उसकी मौत का भी खतरा हो सकता है। स्ट्रोक के लक्षणों में चक्कर के साथ ही अचानक तेजी से सिर दर्द होना, आंखों से धुंधला दिखना और चेहरे का सुन्न हो जाने जैसी परेशानी होती है। अगर किसी व्यक्ति को ये सारी परेशानियां आ रहा है। तो इनको हल्के में न लें बल्कि तुरंत ही आपको अस्पताल जाना चाहिए।

बता दें कि  भारत में ब्रेन स्ट्रोक के मामले हर साल बढ़ते हुए दिख रहे हैं और ये डिजीज बहुत ही खतरनाक होती है। अगर स्ट्रोक आने के दो से तीन घंटे के भीतर मरीज का इलाज न हो पाये तो उसकी मौत का भी खतरा रहता है।

स्ट्रोक के मामले को लेकर डॉ विपुल ने क्या कहा?

इसके लेकर डॉ विपुल की कहना है कि, “भारत में हर साल स्ट्रोक के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके लिए हर शहर में एक स्ट्रोक यूनिट की स्थापना की जाने की बेहद जरूरत है। इन स्ट्रोक यूनिट में मरीज को ले जाने से पहले ही इमरजेंसी क्लॉट घुलने वाली दवा दी जानी चाहिए।” डॉ विपुल आगे बताते हैं कि इमरजेंसी की स्थिति में एक स्ट्रोक रोगी को क्लॉट घोलने वाली जरुर दी जाती है ताकि मरीज को अस्पताल ले जाने का समय मिल सके।

क्या है इसके बचाव?

डॉ विपुल कहते हैं कि लाइफस्टाइल में बदलाव करके स्ट्रोक के खतरा कम हो सकता है। इसके लिए ये भी जरूरी है कि आप डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों को कंट्रोल में रख सकते हैं। इसके लिए आप म्रपान बंद करें, शराब का सेवन न करें और सप्ताह में कम से कम 6 घंटे व्यायाम के साथ ही अच्छी डाइट भी जरूर लें। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है।

Read Also: इस Navratri डांडिया और गरबा करने का है प्लान तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ट्रेंडी लुक्स को करें ट्राई 

Tags:

brain stroke

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT