संबंधित खबरें
आखिर कैसे बढ़ती उम्र के साथ बदलने लगती है शरीर की गंध? हर उम्र में कैसे शरीर लाता है ये बदलाव!
जितनी ज्यादा देर रहेंगे भूखे, खुद को ही खा जाएगा आपका शरीर…बड़ी रिसर्च ने उड़ाए हर एक डाइट करने वालो के होश!
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे लंच में ये 3 बड़ी गलतियां? शुगर का मरीज बनाकर छोड़ेगी आपकी ये रोज की भूल!
क्या जानते है आप लहसुन को रोज देसी घी में फ्राई करके खाने के अनगिनत फायदे? गिनते रह जाएंगे आप और ये दिखायेगा अपना कमाल!
सुबह उठते ही बस कर लीजिये ये 1 काम, आंतों से चिपकी जिद्दी गंदगी हो जाएगी 3 दिनों में साफ़, पाचन शक्ति करेगी मजबूत!
शरीर के कोने-कोने में जमी है चर्बी, सुबह उठकर जो इस काली बीज का पी लिया पानी, अपने आप पिघलने लगेगी सारी गंदगी!
India News (इंडिया न्यूज़), Castor Oil for Skin: स्किन केयर के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल सालों से चला आ रहा है। इसका इस्तेमाल कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। बता दें कि कैस्टर के बीजों से निकलने वाले इस तेल में फ्लेवेनॉइड्स, फीनॉलिक एसिड और कई प्रकार के एमीनो एसिड पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए काफी लाभदायक होते हैं। इसलिए इसे अपनी स्किन केयर का हिस्सा बनाना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। तो यहां जीनिए कि कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल स्किन के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है।
कैस्टर ऑयल की मदद से स्किन के पोर्स साफ होते हैं। ये पोर्स में इकट्ठा डेड स्किन सेल्स, धूल-मिट्टी और मेकअप को साफ करने में मदद करता है। इसलिए इसे मेकअप रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैस्टर ऑयल लगाने से एक्ने की सूजन कम करने और उसे जल्दी ठीक करने में मदद मिलती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स होते हैं, जो एक्ने को जल्दी ठीक करते हैं। ये त्वचा के पोर्स को क्लॉग नहीं करते और एक्ने के निशान भी कम करने में मदद करते हैं।
कैस्टर ऑयल को डार्क स्पॉट्स, स्ट्रेच मार्क्स या चोट के निशान पर लगाने से उसके दाग कम होने लगते हैं। इसके लिए आपको कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदों से उस जगह पर मसाज करना है। इससे आपकी स्किन को काफी फायदा मिलता है। ये स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं, जिससे स्किन को मॉइस्चर मिलता है और निशान कम होते हैं।
कैस्टर ऑयल फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। इसमें गुड फैट्स होते हैं, जो त्वचा को पोषण देते हैं। साथ ही, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल डैमेज को कम करते हैं, जिससे प्रीमेच्योर एजिंग नहीं होती।
इसमें मौजूद फैटी एसिड्स स्किन को भीतर से नमी देते हैं। इसलिए कैस्टर ऑयल लगाने से स्किन पलंप और ग्लोइंग नजर आती है। इसके लिए रात को सोने से पहले इसकी 1-2 बूंदें चेहरे पर मसाज करें और सुबह पानी से धो लें।
कैस्टर ऑयल की मदद से कोहनी और घुटनो की रूखी त्वचा को नरम बनाने में मदद मिलती है। इससे वहां की स्किन मुलायम बनती है।
कैस्टर ऑयल लगाने से होठों को नमी मिलती है। इससे होंठ फटने की समस्या कम होती है और ज्यादा सर्दी या गर्मी से होठों को बचाने में मदद भी मिलती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.