India News (इंडिया न्यूज़), Chocolate Day, दिल्ली: वैलेंटाइन वीक में चॉकलेट डे भी काफी खास होता है। इस दिन पार्टनर्स एक दूसरे को चॉकलेट देकर मुंह मीठा करते हैं और अपने रिश्ते की एक दूसरे को बधाई देते हैं। चॉकलेट देना और लेना प्यार की निशानी माना जाता है। ऐसे में क्या आप भी सोच रहे हैं कि आप अपने पार्टनर को अपना प्यार दिखाने के लिए कौन सी खास चॉकलेट दें, तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ ऑप्शंस लेकर आए है।
लग्जरियस चॉकलेट्स
अपने पार्टनर को खास दिखाने के लिए आप उन्हें लग्जरियस चॉकलेट का सेट दे सकते हैं। जो उन्हें हमेशा यूनिक और आपके प्यार की निशानी को दिखाएगा। यह चॉकलेट पर्सनलाइज तरीके से भी बनती है। जिसमें आप अपने पार्टनर से रिलेटेड शेप्स एंड साइज को रख सकते हैं। Chocolate Gifts
दो मंजिल वाली चॉकलेट Chocolate Gifts
दो मंजिल वाली चॉकलेट में आप अपने पार्टनर की फेवरेट चॉकलेट को लगा सकते हैं। यह एक तरह का छोटा सा बुके भी लग सकता है। इस तरह के गिफ्ट सामने वाले को काफी अट्रैक्ट करते हैं।
चॉकलेट गिफ्ट बॉक्स
इस खास दिन चॉकलेट को गिफ्ट करने का सही तरीके में चॉकलेट का गिफ्ट बॉक्स की शामिल है। जिसमें आप अलग-अलग तरह की चॉकलेट भर सकते हैं। इसमें वाइट चॉकलेट से लेकर डार्क चॉकलेट और मिल्क चॉकलेट भी शामिल है। जिससे आपके पार्टनर की वैराइटीज को दिखा सकते हैं।
चॉकलेट बॉस्केट
इस लिस्ट में चॉकलेट बॉस्केट एक काफी सूटेबल गिफ्ट है। यह दिखने में काफी खूबसूरत होता है और कैरी करने में भी आसान होता है। इसमें आप अपने पार्टनर की पसंदीदा चॉकलेट रखकर इसे सजा सकते हैं।
चॉकलेट हेवन
पार्टनर के लिए चॉकलेट हेवन एक तरह का गिफ्ट है। जिसमें आप अपने पार्टनर के लिए एक सॉफ्ट टॉए साथ रख सकते हैं और चॉकलेट के बॉक्स में अलग-अलग तरह की चॉकलेट रखी जाती है। साथ ही अपने प्यार का इजहार करते हुए आप कोई भी एक चीज और ऐड कर सकते हैं।
कुकीज़ और प्रेट्ज़ेल
इस तरह का प्लॉटर भी काफी यूनिक और खास होता है। चॉकलेट बकेट से थोड़ा डिफरेंट होता है क्योंकि इसके अंदर बिस्किट, कुकीज भी शामिल होती है। आप इसके अंदर कैनाल पॉपकॉर्न्स भी ऐड कर सकते हैं और अपने पार्टनर की पसंदीदा चॉकलेट्स के अलग-अलग शेप्स लगा सकते हैं। जिससे ये यूनिक दिखे।
वैलेंटाइन स्पेशल बॉक्स
वैलेंटाइन डे को देखते हुए आप अपने पार्टनर को हार्ट शेप के बॉक्स में चॉकलेट सजा कर दे सकते हैं। जो दिखने में प्यारी और आपके थीम के अकॉर्डिंग एकदम परफेक्ट नजर आएंगी। इसके अंदर आप नट्स चॉकलेट के साथ अलग-अलग तरह के चॉकलेट को गोल्डन पेपर में लगा कर दे सकते हैं।
ईटेबल चॉकलेट बॉक्स
ईटेबल चॉकलेट बॉक्स भी काफी यूनीक गिफ्ट है। जिसमें आप ऐसे बक्से में अपने पार्टनर को चॉकलेट देते हैं। जिसे बॉक्स भी चॉकलेट का बना होता है। अपने पार्टनर को स्पेशल फील करने के लिए काफी यूनीक गिफ्ट है।
चॉकलेट के अंदर फ्रूट्स
अगर आप अपने पार्टनर को एक हेल्थी ऑप्शन देना चाहते हैं। तो चॉकलेट में कब्र किया हुआ फ्रूट भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यह जितना यूनिक दिखता है। इसका स्वाद भी उतना ही यूनिक होता है।
पर्सनलाइज्ड चॉकलेट
आप अपने पार्टनर को पर्सनलाइज्ड चॉकलेट भी दे सकते हैं। जिसमें आप खास तौर पर उनके लिए अलग शेप साइज की चॉकलेट बनाकर उसे पर मैसेज लिख सकते हैं।
चॉकलेट बुके
चॉकलेट बुके भी काफी खास गिफ्ट है। जिसमें आप फूलों की जगह पर चॉकलेट को फूलों की तरह सजाते हैं। यह आपके पार्टनर को जितना खुश करेगा उतना ही यूनिक फील भी कराएगा।
ये भी पढ़े:
- Vijay Varma: तमन्ना के साथ शादी पर विजय ने दिया फैन को जवाब, सबसे मुश्किल किरदार पर की बात
- Maharashtra Murder: लड़कियों को छेड़ने पर बेटे के लिए पिता बना यमराज, दी मौत की सजा, जानें पूरा मामला
- Shimla: ‘अंतरिम बजट स्वागत योग्य….’ जयराम ठाकुर ने PM को…