India News (इंडिया न्यूज़), Face Packs, दिल्ली: होमरेमेडी टिप्स जिनसे आप कुछ ही पल में ग्लोइंग और क्लियर स्किन पा सकते हैं। जब भी स्किन केयर की बात आती है तो फेस पैक्स सबसे ज्यादा असरदार माने जाते हैं। कोई बाजार से फेस पैक खरीदकर इस्तेमाल करता है। तो वहीं कुछ लोग घरेलू फेस पैक लगाना पसंद करते हैं। लेकिन कोई भी फेसपैक इस्तेमाल करते टाइम हमें अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखना चाहिए। हाँलाकि दोस्तों घर में बनाए गए फेस पैक केमिकल Free और पूरी तरह से नेचुरल होते हैं। जिस वजह से इनके इस्तेमाल से कोई परेशानी नहीं होती। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही नेचुरल और होममेड फेस पैक बताएंगे। जिनके इस्तेमाल से आप एकदम चमचमाती त्वचा पा सकते हैं।
चेहरे पर जमी गंदगी को हटाने के लिए आज हम आपको दही से जुड़े ऐसे फेस पैक बताने वाले हैं। जिन्हें लगाने के बाद आपके चेहरे पर निखार आने के साथ ही डेड स्किन भी साफ हो जाएगी। तो चलिए आपको बताते हैं कि सुंदर और खिली खिली स्किन पाने के लिए आपको दही में क्या मिलाकर लगाना है।
गर्मी के मौसम में टैनिंग होना एक आम बात है। इसलिए अगर आप भी टैनिंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप दही और टमाटर का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। दही में विटामिन ए, बी और के पाया जाता है जो टैनिंग को दूर करने में कारगर होता है। इसके साथ ही अगर आपको फेस पर एक्सेस ऑयल की समस्या है तब भी आप इस फेस पैक को लगा सकते हैं। टमाटर एक्ने की समस्या को खत्म करके झुर्रियों को हटाकर आपको जवाँ रखने का काम करता है। वहीं इसमें इस्तेमाल हुआ दही त्वचा को नमी पहुँचाता है। दही और टमाटर का फेसपैक लगाकर आप डेड स्किन को दूर कर सकते हैं।
आप दही के साथ शहद मिलाकर भी इस फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन के दाग धब्बे दूर होते हैं और स्किन ग्लोइंग बनती है। इसे बनाने के लिए आप दही और शहद के बराबर मात्रा में मिला लें और फिर इस मिक्सचर को करीब 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप बेसन और दही से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन के साथ दो चम्मच दही मिलाएं और फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। इससे आपको ऑयली स्किन की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़े: दीपिका और रणवीर ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, वीडियो में साथ आए नजर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.