India News (इंडिया न्यूज़), Diwali Outfit Idea, दिल्ली: बॉलीवुड की जाने वाली एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी हर एक अंदाज में फैंस का दिल जरूर जीतती है। एक्ट्रेस वेस्टर्न के साथ इंडियन आउटफिट्स को भी काफी खूबसूरती से प्लांट करती हैं। ऐसे में आज की रिपोर्ट में हम आपके लिए तारा सुतारिया की कुछ ड्रेस आइडिया आपकी दिवाली आउटफिट के लिए लेकर आए हैं। look
1.गुलाब के साथ ग्लोडेन साड़ी
इस लुक में तारा ने ग्लोडेन साड़ी के साथ कम गहने और बालों में गुलाब का फूल लगाया है।
2.नीली जैकेट अनारकली
इस लुक में तारा ने हेवी डिजाइन का अनारकली पहना है। जिसके साथ जैकेट भी मौजबद है।
3.ग्लोडेन ड्रेस
तारा का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इश लुक को आप दिवाली पार्टी के लिए चुन सकते है।
4.फ्लोरल लहंगा
तारा ने अपनी इस तस्वीर में फ्लोरल लहंगा लुक को कैरी किया है। जो की दिवाली पार्टी के लिए बिलकुल चुना जा सकता है।
ये भी पढे़:
- Housefull 5: कॉमिक फिल्म के साथ फिर करेंगे अक्षय कुमार वापसी, फिल्म के मेकर ने दिया हिंट
- PM Modi Madhya Pradesh Visit:…
- Noida: प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर होगा पुलिस का एक्शन, गाड़ियां होंगी सीज, कटेगा चालान